विश्व एड्स दिवस पर आयोजित हुई एक संगोष्ठी

( 287 बार पढ़ी गयी)
Published on : 02 Dec, 25 06:12

विश्व एड्स दिवस पर आयोजित हुई एक संगोष्ठी

जैसलमेर। जिले में मोराकरका फाण्उडेशन के कार्यालय मे विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य मंे एक संगोष्ठी का जिला क्षय रोग अधिकारी जैसलमेर डॉ. स्वप्निल राजवंशी के मुख्य आतिथ्य में आयोजन किया गया।

      इस दौरान टी.आई. परियोजना की प्रोग्राम मैनेजर जुगना स्वामी द्वारा सभी का स्वागत किया गया एवं कार्यक्रम की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। साथ ही डॉ. राजवंशी के द्वारा विश्व एड्स दिवस के बारे मे बताया गया उसके बाद 2025 विश्व एड्स दिवस की थीम - बाधाओ को दूर करना,एड्स प्रतिक्रिया में परिवर्तन लाने के बारे मे भी अवगत कराया गया एवं संगोष्ठी मे उपस्थित सभी को एचआईवी व टीबी के बारे मे विस्तार से जानकारी प्रदान की गई।

      संगोष्ठी के अवसर पर टी.आई.परियोजना स्टॉफ किस प्रकार कार्य करके लोगो को एचआईवी एवं टीबी के बारे मे जानकारी दे कर जिले को मुक्त कर सकते है इसके बारे मे जानकारी दी गई।

       इस कार्यक्रम मे ब्लॉक जैसलमेर के ब्लॉक हैल्थ सुपरवाइजर भंवराराम व मोराकरका फाण्उडेशन के स्टॉफ उपस्थित रहें।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.