जैसलमेर की प्रगति पर केंद्र की नज़र, संयुक्त सचिव ने विकास संकेतकों की विस्तृत समीक्षा की

( 305 बार पढ़ी गयी)
Published on : 02 Dec, 25 06:12

जैसलमेर की प्रगति पर केंद्र की नज़र, संयुक्त सचिव ने विकास संकेतकों की विस्तृत समीक्षा की

जैसलमेर। केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के संयुक्त सचिव तथा केन्द्रीय प्रभारी अधिकारी श्री आशुतोष ए.टी. पेडणेकर ने सोमवार को आकांक्षी जिला कार्यक्रम एवं आशान्वित जिला कार्यक्रम के तहत जैसलमेर जिले के क्षेत्रीय प्रदर्शन, प्रगति एवं विभिन्न केन्द्र प्रायोजित योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करने के लिए जिले का दौरा किया।

केन्द्रीय प्रभारी अधिकारी की अध्यक्षता में सोमवार कलेक्ट्रेट सभागार, जैसलमेर में विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने आशान्वित जिला कार्यक्रम एवं ब्लॉक कार्यक्रम के सभी संकेतकों की गहन समीक्षा की एवं विभागीय अधिकारियों से जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन की वास्तविक जानकारी ली। साथ ही उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में आने वाली चुनौतियों, आवश्यकताओं एवं सुधार की संभावनाओं पर चर्चा की

संयुक्त सचिव ने जिले की रैंकिंग को प्रभावित करने वाले संकेतकों पर विशेष ध्यान देते हुए संबंधित विभागों को तत्काल सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन संकेतकों में तथ्यात्मक त्रुटियां प्रदर्शित हो रही हैं, उन्हें वह नीति आयोग के सक्षम अधिकारियों से संवाद कर संशोधित करवाएंगे, ताकि जिले की वास्तविक प्रगति सही रूप में प्रदर्शित हो सके।

विभागीय प्रस्तावों और योजनाओं पर जोर

केन्द्रीय प्रभारी अधिकारी ने नीति आयोग के अंतर्गत भेजे गए विभिन्न विकास प्रस्तावों पर विस्तृत चर्चा की और निर्देश दिए कि लंबित प्रस्तावों का शीघ्र अनुमोदन करवा कर उनके त्वरित संचालन की व्यवस्था की जाए, ताकि जिले के लाभार्थियों को योजनाओं का समय पर और अधिकतम लाभ प्राप्त हो सके।

केंद्रीय प्रभारी अधिकारी ने जिला प्रशासन को निर्देशित किया कि सभी विभाग इंटर-डिपार्टमेंटल कोऑर्डिनेशन को और मजबूत करें एवं ब्लॉक व ग्राम पंचायत स्तर तक योजनाओं की सतत मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए। साथ ही, फील्ड स्तर पर आने वाली समस्याओं के समाधान के लिए समन्वित कार्ययोजना लागू की जाए।

ये रहे उपस्थित

इस दौरान जिला कलक्टर प्रताप सिंह, मुख्य कार्यकारी अधिकारी रश्मि रानी, मुख्य आयोजना अधिकारी श्री सोमेश्वर देवड़ा, विभिन्न विभागों के जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी सहित आशान्वित जिला कार्यक्रम एवं ब्लॉक कार्यक्रम के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.