खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स

( 452 बार पढ़ी गयी)
Published on : 02 Dec, 25 06:12

बीच वॉलीबॉल प्रतियोगिता सम्पन्न, महिला वर्ग में वेल्स विश्वविद्यालय तो पुरुष वर्ग में एसआरएम चेन्नई यूनिवर्सिटी को मिला स्वर्ण पदक आज से कायकिंग-केनोइंग में भाग्य आजमाएंगे खिलाड़ी

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स

उदयपुर। लेकसिटी में आयोजित हो रहे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की बीच वॉलीबॉल प्रतिस्पर्धाओं के सोमवार को आयोजित हुए सेमीफाइनल और फाइनल्स के रोमांचक मुकाबलों ने खेलप्रेमियों का भरपूर मनोरंजन किया। वहीं प्रतिस्पर्धी दलों के खिलाड़ी भी पूरे दमखम के साथ पदक प्राप्त करने की होड़ में नजर आए।

सोमवार को खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने प्रशासन, खेल जगत और प्रबुद्धजन भी मुकाबलों के दौरान बतौर अतिथि उपस्थित रहे, इसमें प्रमुख रूप से संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी, जिला कलक्टर नमित मेहता, राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के खेल प्रबंधक नरेन्द्र भूरिया, भारतीय वॉलीबॉल संघ के महासचिव रामानंद चौधरी, एशियन वॉलीबॉल संघ उपाध्यक्ष रामावतार जाखट, आबकारी आयुक्त शिवप्रकाश नकाते, अतिरिक्त जिला कलक्टर दिपेन्द्र सिंह राठौर, भारतीय खेल प्राधिकरण के अतुल सिंह, स्टेट बैंक यूनियन अध्यक्ष राजेश जैन और महाकालेश्वर मंदिर ट्रस्ट के सचिव चन्द्रशेखर दाधीच सहित अनेक गणमान्य अतिथियों ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की।

आयोजन प्रभारी अधिकारी एवं यूडीए आयुक्त राहुल जैन ने बताया कि सोमवार को प्रातः आयोजित सेमीफाइनल मुकाबलों में पुरुष वर्ग में गोवा यूनिवर्सिटी ने केपीएम यूनिवर्सिटी को 2-1 से हराया, जबकि एसआरएम विश्वविद्यालय ने यूओसी विश्वविद्यालय को 2-0 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। महिला वर्ग में वीईएल यूनिवर्सिटी ने एल एन आई यूनिवर्सिटी को 2-0 और केपीएम यूनिवर्सिटी ने एसआरएम यूनिवर्सिटी को 2-1 से मात देकर फाइनल में जगह बनाई।

सांय फाइनल मुकाबलों में महिला वर्ग का स्वर्ण वेल्स यूनिवर्सिटी के नाम रहा, जबकि कृपागम यूनिवर्सिटी को रजत से संतोष करना पड़ा। पुरुष वर्ग में एसआरएम चेन्नई यूनिवर्सिटी ने स्वर्ण पर कब्जा किया तथा गोवा यूनिवर्सिटी ने रजत पदक पर कब्जा किया। कांस्य पदक मुकाबलों में पुरुष वर्ग में केपीएम ने यूओसी विश्वविद्यालय को 2-0 व महिला वर्ग में एसआरएम यूनिवर्सिटी ने एलएनआई यूनिवर्सिटी को 2-0 से हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया।

आज से कायकिंग-केनोइंग में भाग्य आजमाएंगे खिलाड़ी

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के तहत लेकसिटी को मिली तीन खेलों की मेजबानी के क्रम में मंगलवार से फतहसागर में कायकिंग-केनोइंग के मुकाबले प्रारंभ हो जाएंगे। खेल अधिकारी डॉ महेश पालीवाल ने बताया कि मंगलवार प्रातः 8 बजे से मुकाबले आरंभ होंगे, जबकि उद्घाटन समारोह शाम 4 बजे फतहसागर पाल पर आयोजित किया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी टीमें उदयपुर आ चुकी है। आयोजन संबंधित समस्त तैयारियां दिलीप सिंह चौहान और महेश पीपलकर के निर्देशन में पूर्ण कर ली गई हैं।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.