मलंग शाह बाबा का 257वां दो दिवसीय उर्स 7 से 

( 359 बार पढ़ी गयी)
Published on : 02 Dec, 25 06:12

मलंग शाह बाबा का 257वां दो दिवसीय उर्स 7 से 

 उदयपुर। शहर के सूरजपोल मकबरा कब्रिस्तान के अन्दर स्थित हजरत अजमेरी बेग उर्फ मलंग शाह बाबा की दरगाह पर बाबा का 257वां दो दिवसीय उर्स 7 व 8 दिसम्बर को बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। 
     उर्स कमेटी के अब्दुल लतीफ मंसूरी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष हजरत अजमेरी बेग उर्फ मलंग शाह बाबा का 257वां उर्स मनाया जा रहा है, जिसकी तैयारियां जोरो-शोर से की जा रही है। उर्स में शिरकत करने वाले जायरिनों को बेहतर सुविधा मिले इसके लिए दरगाह कमेटी के युनुस भाई, शकील सिंधी, सोयब सिंधी, शब्बीर खान सिंधी, हाजी हबीब खान सिंधी सहित कमेटी के सदस्यगणों को अलग-अलग कमेटियां बनाकर जिम्मेदारियां सौंप दी गई। 
         कमेटी के प्रवक्ता अब्दुल अजीज सिन्धी ने बताया कि दो दिवसीय उर्स 7 व 8 दिसम्बर को मनाया जाएगा। उर्स के चलते पहले दिन रविवार 7 दिसम्बर को दोपहर बाद नमाजे जौहर कुरअ़ान ख़्वानी का आयोजन किया जाएगा जिसमें कलामे पाक की तिलावत की जाएगी व नये बनाये गये लंगर-खाने का इफ्तेताह-उद्घाटन सूफी निसार अहमद कादरी बासनी के हाथों से किया जाएगा। सायं बाद नमाजे अस्र दरगाह परिवार पर परचम कुशाई की रस्म अदा की जाएगी व रात्रि बाद नमाजे ईशा महफिले मिलाद का आयोजन किया जाएगा जिसमें मौलाना सूफी निसार अहमद बासनी-नागौर, गद्दीनशीन नौकुन्टी दरबार पादुकलां फकीर रमजान अली शाह, शहजादाए सरकार हबीबे मिल्लत मौलाना मोहम्मद मेहबुबुर्रेहमान कादरी हबीबी इमाम मस्जिद मकबरा, मौलाना सैयद फाजिल मियां मैसुरी, मौलाना मोहम्मद आफताब आलम अशरफी, मौलाना राशिद बरकाती, मौलाना सौबदार आलम व शायरे इस्लाम जावेद कादरी, मोहम्मद इरशाद कादरी, मोहम्मद तुफैल कादरी सहित शहर भर के औलमाए किराम शिरकत करते हुए तकरीर व नातिया कलाम पेश करेंगे। वहीं उर्स के दूसरे दिन सोमवार 8 दिसम्बर को बाद नमाजे जौहर महफिले मिलाद का आयोजन किया जाएगा जिमसें तकरीर व नातिया कलाम पढ़े जाएंगे व सायं बाद नमाजे अस्र मस्तान बाबा दरगाह ट्रस्ट की ओर से आस्तानाए आलिया पर चादर शरीफ पेश की जायेगी व सायं बाद नमाज असर 4.30 बजे कुल की फातिहा पढ़ी जाएगी। 
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.