ओवरचार्जिंग और अवैध वेंडिंग को पूर्णतया रोकने के लिए विशेष अभियान

( 226 बार पढ़ी गयी)
Published on : 02 Dec, 25 07:12

अजमेर मंडल पर खानपान इकाइयों पर ओवरचार्जिंग और अवैध वेंडिंग को पूर्णतया रोकने के लिए विशेष अभियान

 ओवरचार्जिंग और अवैध वेंडिंग को पूर्णतया रोकने के लिए विशेष अभियान


भारतीय रेलवे ने ट्रेनों में खानपान (खान-पान) और ओवरचार्जिंग से संबंधित शिकायतों से निपटने के लिए समय समय पर अभियान चलाए जाते है।  इसी कड़ी में अजमेर मंडल पर मंडल के स्टेशनों पर खानपान इकाइयों पर ओवरचार्जिंग और अवैध वेंडिंग को नियंत्रित तथा खत्म करने के लिए दिनांक 21.11.2025 से 04.12.2025 तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

मुख्यालय तथा मंडल रेल प्रबंधक श्री राजू भूतड़ा के आदेशों के अंतर्गत  वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री मिहिर देव के निर्देश पर अजमेर मण्डल के अजमेर, आबूरोड, भीलवाड़ा, डूंगरपुर, फालना, मारवाड़ जंक्शन, मावली जं. व उदयपुरसिटी के मण्डल वाणिज्य निरीक्षकों को यह निर्देश दिये गए है कि  वे अपने खंडों में आकस्मिक जांच करें और जांच के दौरान पाई गई किसी भी ओवरवरचार्जिंग तथा अवैध वेंडिंग के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाये। 

अभियान के अंतर्गत मंडल वाणिज्य निरीक्षकों द्वारा सभी वेंडर और कैटरिंग ठेकेदारो से मीटिंग, उनको नई दर सूची लगाने, पुलिस सत्यापन सही रखने, लाइसेंस फीस समय पर भरने, केवल रेल नीर बेचने, अनाधिकृत वेंडर नहीं रखने, और अन्य खानपन् निर्देश दिये जा रहे है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.