उत्तर पश्चिम रेलवे के स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं का हो रहा निरंतर उन्नयन

( 692 बार पढ़ी गयी)
Published on : 02 Dec, 25 07:12

विभिन्न स्टेशनों पर लगभग 342 करोड़ की लागत से किए जा रहे प्लेटफॉर्म के विस्तार, ऊंचाई बढ़ाने और शेल्टर लगाने के कार्य

उत्तर पश्चिम रेलवे के स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं का हो रहा निरंतर उन्नयन

जयपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे के स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं का निरंतर उन्नयन किया जा रहा है। स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म का विस्तार, प्लेटफॉर्म की ऊंचाई बढ़ाने तथा प्लेटफॉर्म पर नए शेल्टर लगाने या शेल्टर के विस्तार का कार्य किया जा रहा है, जिससे यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने, उतरने तथा ट्रेन की प्रतिक्षा करते समय सुविधा हो सकेगी।
 उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री शशिकिरण ने बताया कि लंबी दूरी की गाड़ियों में डिब्बों की निरंतर बढ़ोतरी को देखते हुए प्लेटफॉर्म की लंबाई बढ़ाई जा रही है ताकि यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने और उतरने में सुविधा हो सके। छोटे-बड़े सभी स्टेशनों पर रेल लेवल और मीडियम लेवल प्लेटफार्म की ऊंचाई बढ़ाकर उसे हाई लेवल किया जा रहा है ताकि बुजुर्गों, निःशक्तजनो और महिलाओं को ट्रेनों में चढ़ने और उतरने में आसानी हो सके। साथ की स्टेशनो के प्लेटफॉमोॅं पर नए शेल्टर लगाने अथवा शेल्टर के विस्तार का कार्य भी किया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के चारों मंडलों जयपुर, अजमेर, जोधपुर और बीकानेर पर लगभग 262 करोड रुपए की लागत से प्लेटफॉर्म शेल्टर लगाने और विस्तार के कार्य किए जा रहे हैं साथ ही लगभग 80 करोड़ रुपए की लागत से प्लेटफॉर्म की लंबाई बढ़ाने और प्लेटफ़ॉर्म की ऊंचाई बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है। अजमेर और बीकानेर मंडल के उदयपुर, खारवा चॉंदा, पिपलाज, मोरीबेरा, कोलायत, गजनेर, नोखड़ा, गजसिंहपुर, केशव नगर हाल्ट सहित 21 स्टेशनों पर लगभग 80 करोड रुपए की लागत से प्लेटफार्म के विस्तार तथा रेल लेवल एवं मीडियम लेवल के प्लेटफार्म को हाई लेवल में बदला जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के चारों मंडलों जयपुर, अजमेर, जोधपुर और बीकानेर पर लगभग 262 करोड रुपए की लागत से प्लेटफॉर्म शेल्टर लगाने के कार्य किए जा रहे हैं। जिनमें से जयपुर मंडल पर फुलेरा, किशनगढ़, कनकपुरा, आसलपुर जोबनेर, बांदीकुई, कनोता, सीकर, फतेहपुर शेखावाटी, झुंझुनू, लक्ष्मणगढ़, पलसाना, अलवर, खैरथल, हरसोली, ढेहर का बालाजी, चौमूं, गेटोर जगतपुरा सहित 46 स्टेशनों पर 37 करोड़ रुपए की लागत से अतिरिक्त प्लेटफॉर्म शेल्टर लगाए जा रहे हैं। जोधपुर के बाड़मेर, बालोतरा, जालौर, फलोदी, रामदेवरा, डेगाना, मेड़ता रोड, नागौर, सुजानगढ़, देशनोक, भगत की कोठी, जैसलमेर, मकराना, कुचामन सिटी, पोकरन, उदरमसर, बड़ी खाटू, मारवाड़ मथानिया, पीपाड़ रोड़, बिलाड़ा सहित 63 स्टेशनों पर 62 करोड़ रुपए की लागत से अतिरिक्त प्लेटफॉर्म शेल्टर लगाए जा रहे हैं। अजमेर मंडल पर अजमेर, ब्यावर, मारवाड़ जंक्शन, सोमेसर, फालना, जवाई बांध, डूंगरपुर, मावली, भीलवाड़ा सहित 17 स्टेशनों पर 113 करोड रुपए की लागत से पूर्ण लंबाई के प्लेटफॉर्म शेल्टर लगाए जा रहे है। बीकानेर मंडल पर रतनगढ़, सादुलपुर, गोगामेडी, महेंद्रगढ़, चरखी दादरी, हनुमानगढ़ टाउन, महाजन, नापासर, राजलदेसर, सतनाली, तहसील भादरा सहित 31 स्टेशनों पर 49 करोड रुपए की लागत से प्लेटफार्म शेल्टर के विस्तार का कार्य किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे यात्रियों को सुरक्षित और आरामदायक रेल यात्रा प्रदान करने के लिए लगातार प्रयासरत है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.