राजकीय कन्या महाविद्यालय में कैरम व टेबल टेनिस प्रतियोगिता

( 414 बार पढ़ी गयी)
Published on : 02 Dec, 25 07:12

राजकीय कन्या महाविद्यालय में कैरम व टेबल टेनिस प्रतियोगिता

श्रीगंगानगर। राजकीय कन्या महाविद्यालय श्रीगंगानगर में खेलकूद समिति द्वारा आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं के अंतर्गत कैरम एवं टेबल टेनिस प्रतियोगिताएं हुई।
   महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो पूनम सेतिया ने छात्राओं का उत्साहवर्धन किया एवं स्वस्थ प्रतिस्पर्धा हेतु प्रेरित किया। उमंग ’स्पर्धा’ की आयोजक शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षक डॉ रेखा भारद्वाज ने बताया कि टेबल टेनिस प्रतियोगिता में मेनका विजेता और कल्पना उपविजेता रही। कैरम प्रतियोगिता में रिया प्रथम, आंचल द्वितीय और वसुंधरा तृतीय स्थान पर रही।
  संकाय सदस्यों के बीच टेबल टेनिस प्रतियोगिता हुई। पुरुष वर्ग में प्रो आशाराम भार्गव प्रथम, अजीत सिंह द्वितीय एवं योगेश शर्मा तृतीय स्थान पर रहे। महिला वर्ग में प्रो बबीता काजल प्रथम, डॉ शालिनी आल्हा द्वितीय और डॉ रेखा बेरवाल तृतीय स्थान पर रही। इसी तरह कैरम प्रतियोगिता में प्रो. बबीता काजल प्रथम, नवनीत वर्मा द्वितीय और रेखा बेरवाल तृतीय स्थान पर रही।
  इसके साथ ही संकाय सदस्यों के बीच वॉलीबॉल का मैच हुआ। जिमी जॉर्ज व श्रीधरन टीमों के बीच खेले गए तीन राउंड में जिमी जोर्ज टीम कड़े मुकाबले में 2-1 से विजेता रही। जिमी जोर्ज टीम में वीरेंद्र सिंह यादव(कप्तान), नरेश, हितेश मिढा, अजीत सिंह, विवेक शर्मा एवं जसवंत सदस्य थे वहीं उपविजेता श्री धरन टीम में राजेश (कप्तान), जसवीर, अनिल, विजय गोदारा, योगेश शर्मा सदस्य थे।
  इस अवसर पर प्रो. श्यामलाल वरिष्ठ संकाय सदस्य प्रो. कमलजीत कौर मान, प्रा.े पूनम बजाज, मोनिका कटारिया के साथ खेल समिति, संकाय सदस्य एवं छात्राएं उपस्थित रही।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.