मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय उदयपुर ने झुंझुनू के रघुनाथपुरा निवासी विपुल देव बेनीवाल को प्राणी शास्त्र विषय में विद्यावाचस्पती (पीएचडी) की उपाधि प्राप्त प्रदान की| डॉ. विपुल देव बेनीवाल ने "थार रेगिस्तान की सीमा पर स्थित कोट बांध के अजैविक कारकों के संदर्भ में प्लवकों की जैव विविधता पर अध्ययन" विषय पर अपना शोध कार्य प्राणी शास्त्र विभाग की सह आचार्या डॉ. सुषमा जैन के निर्देशन में संपन्न किया| डॉ. बेनीवाल ने अध्ययन कल के दौरान कोट बंध उदयपुरवाटी झुंझुनू में 14 भौतिक-रासायनिक मापदंड तथा 86 प्लवकों की प्रजातियां का अध्ययन किया| ड़ॉ बेनीवाल ने 10 से अधिक शोध पत्र प्रकाशित किये|