उदयपुर। पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, उदयपुर के प्रमुख टीबी एवं चेस्ट रोग विशेषज्ञ और इंटरवेंशनल पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ. अतुल लुहाड़िया को टीबी एवं रेस्पिरेटरी मेडिसिन के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट कार्य और महत्वपूर्ण योगदान के लिए इंडियन चेस्ट सोसाइटी(आईसीएस) द्वारा प्रतिष्ठित फ़ेलोशिप अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
यह सम्मान उन्हें जयपुर में आयोजित देश की सबसे बड़ी चेस्ट कॉन्फ्रेन्स NAPCON के दौरान इंडियन चेस्ट सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ.जे.के.समरिया और सचिव डॉ.राजा धर द्वारा प्रदान किया गया।
कॉन्फ्रेन्स के दौरान डॉ.लुहाड़िया ने “इंडियन गाइडलाइंस ऑन मेडिकल थोरेकोस्कोपी” विषय पर अपना व्याख्यान भी दिया। उन्होंने बताया कि मेडिकल थोरेकोस्कोपी एक सुरक्षित एवं प्रभावी प्रक्रिया है। यदि किसी मरीज के सीने में बार-बार पानी भर रहा हो और उसका कारण स्पष्ट नहीं हो पा रहा हो, तो यह प्रक्रिया समय रहते करवा लेनी चाहिए ताकि बीमारी का सही निदान और उपचार शीघ्रता से किया जा सके।
पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के चेयरमेन राहुल अग्रवाल ने डॉ. लुहाड़िया की इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और इसे संस्थान के लिए गर्व का विषय बताया।