विश्व दिव्यांग दिवस पर जागरूकता का संदेश गूँजा

( 378 बार पढ़ी गयी)
Published on : 03 Dec, 25 11:12

विद्यार्थियों ने कौशल प्रदर्शन से जीते सभी के दिल

विश्व दिव्यांग दिवस पर जागरूकता का संदेश गूँजा

उदयपुर। विद्या भवन स्कूल में विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें अभिलाषा स्कूल, उदयपुर के छात्र अपनी प्रभारी रेखा सिंह एवं शिक्षकों के साथ शामिल हुए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्या भवन संस्थान के मुख्य संचालक श्री राजेन्द्र भट्ट थे, जिनका स्वागत प्रधानाचार्या श्रीमती विजयश्री यादव ने किया। इस अवसर पर विद्या भवन सोसायटी के बोर्ड मेंबर श्रीमती पुष्पा शर्मा, श्री गोपाल बम्ब और श्री अरुण चतुर्वेदी भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्या श्रीमती विजयश्री यादव के प्रेरक संबोधन से हुई। इसके बाद श्रीमती रेनू सिंह ने कला एवं रचनात्मक गतिविधियों पर अपने विचार साझा किए। दिव्यांग विद्यार्थियों ने संकेत भाषा में अपनी मूलभूत समस्याएं और अनुभव व्यक्त कर सभी को संवेदनशील बनाया।

मुख्य अतिथि श्री राजेन्द्र भट्ट ने विद्यार्थियों के कौशल, प्रतिभा और जीवटता की प्रशंसा करते हुए कहा कि दिव्यांगजन किसी भी स्थिति में समाज के लिए प्रेरणास्रोत होते हैं। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों द्वारा अभिलाषा स्कूल के विद्यार्थियों को प्रोत्साहन स्वरूप स्मृति-चिह्न एवं पुरस्कार प्रदान किए गए।

उप-प्रधानाचार्या श्रीमती रंजना शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का सफल संयोजन नीलोफर मुनीर ने तथा संचालन ललिता चेलावत ने किया।

कार्यक्रम के अंत में आयोजित हस्ताक्षर अभियान में उपस्थित अतिथियों एवं प्रतिभागियों ने हस्ताक्षर कर दिव्यांगजन सम्मान एवं जागरूकता का संकल्प लिया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.