विश्व दिव्यांग दिवस के उपलक्ष्य में जागरूकता रैली आयोजित

( 214 बार पढ़ी गयी)
Published on : 03 Dec, 25 11:12

विश्व दिव्यांग दिवस के उपलक्ष्य में जागरूकता रैली आयोजित

श्रीगंगानगर। विश्व दिव्यांग दिवस के उपलक्ष्य में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग तथा सक्षम संस्था की ओर से बुधवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान दिव्यांगजनों को उल्लेखनीय कार्यों के लिये सम्मानित करते हुए जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली को गंगानगर विधायक श्री जयदीप बिहाणी एवं जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन, एडीएम प्रशासन श्री सुभाष कुमार एवं श्री चन्द्रशेखर द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक श्री विरेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में सर्वप्रथम दिव्यांगजनों द्वारा समाज सेवा के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों में दिये गये उल्लेखनीय योगदान की सराहना करते हुए वक्ताओं ने कहा कि इनके बिना सामाजिक सरंचना अधूरी है। कार्यक्रम में तपोवन, जगदम्बा, मानसी, नवचेतना और जुबिन सहित अन्य सामाजिक संस्थाओं की भागीदारी रही।
जागरूकता रैली रेलवे स्टेशन से रवाना होकर शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए गोल बाजार स्थित गांधी पार्क पहुंची। इसके पश्चात उल्लेखनीय कार्यों के लिये दिव्यांगजनों को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर श्री कैलाश भसीन, श्री अमरचंद बोरड़, श्री महेश पेड़ीवाल, डॉ. विनिता आहूजा सहित अन्य मौजूद रहे। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.