मुख्य अभियंता ने ली समीक्षा बैठक

( 265 बार पढ़ी गयी)
Published on : 03 Dec, 25 11:12

मुख्य अभियंता ने ली समीक्षा बैठक

उदयपुर। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग अंतर्गत मुख्य अभियंता परियोजना दिनेश गोयल ने बुधवार को पटेल सर्कल स्थित कार्यालय परिसर में जल जीवन मिशन की प्रगति को लेकर संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक ली।
श्री गोयल ने जल जीवन मिशन के तहत उदयपुर सहित बांसवाड़ा क्षेत्र में चल रहे कार्यों की प्रगति जानी। उन्होंने लंबित कार्यों को त्वरित रूप से पूर्ण कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। अपेक्षाकृत कम प्रगति पर संबंधित संवेदकों से भी फीडबैक लेकर जल्द से जल्द कार्य पूर्ण कराने की हिदायत दी। बैठक में अतिरिक्त मुख्य अभियंता परियोजना क्षेत्र मनोहर सिंह, परियोजना वृत्त बांसवाड़ा के अधीक्षण अभियंता अशोक जांगिड़ एवं अधिशासी अभियंता राजीव यादव सहित परियोजना क्षेत्र के सभी अधिशासी अभियंता एवं सहायक अभियंता उपस्थित रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.