उदयपुर। मेंवाड भील कोर खेरवाडा शारीरिक दक्षता परीक्षा प्रवेश पत्र राजस्थान पूलिस की वेबसाईट से डाउनलॉड कर सकते है। मेवाड भील कोर खेरवाडा की शारीरिक दक्षता परीक्षा 10 दिसम्बर महाराणा भूपाल स्टेडियम, पहाडी बस स्टेण्ड चेतक सर्कल उदयपुर में आयोजित होगी। सफल अभ्यर्थी कॉन्स्टेबल भर्ती 2025 की विज्ञप्ति के बिन्दु 16 में वर्णितानुसार मूल प्रमाण-पत्रों व उनकी स्व-प्रमाणित प्रति तथा राजकीय चिकित्सक द्वारा आरोग्य एवं फिटनेस प्रमाण-पत्र व प्रवेश पत्र में दिये गये निर्देशों की पूर्ण पालना करे।