17 से 24 दिसम्बर तक लगेंगे ग्रामीण सेवा शिविरों के फॉलोअप कैम्प

( 210 बार पढ़ी गयी)
Published on : 03 Dec, 25 11:12

लंबित प्रकरणों का मौके पर ही होगा निस्तारण

उदयपुर। राजस्थान सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आमजन को त्वरित एवं प्रभावी राहत उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ग्रामीण सेवा शिविरों के फॉलोअप शिविर आयोजित किए जाएंगे। ये शिविर 17 से 24 दिसम्बर, 2025 तक (21 दिसम्बर को छोड़कर) राज्यभर में आयोजित होंगे।

भू-अभिलेख निरीक्षक मुख्यालय पर होंगे शिविर
फॉलोअप शिविरों को लेकर राजस्व विभाग के शासन सचिव डॉ जोगाराम ने विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए। आदेश के अनुसार फॉलोअप शिविरों का आयोजन प्रदेश की प्रत्येक भू-अभिलेख निरीक्षक वृत्त मुख्यालय पर किया जाएगा। अभियान की योजना इस प्रकार बनाई गई है कि 24 दिसम्बर से पूर्व सभी शिविर सफलतापूर्वक पूर्ण हो जाएं। एक ही तिथि पर एक तहसील क्षेत्र के दो या तीन नजदीकी भू-अभिलेख निरीक्षक वृत्तों को शामिल किया जाएगा, जिससे प्रभावी पर्यवेक्षण और समन्वय सुनिश्चित हो सके। ग्रामीण सेवा शिविरों में शामिल सभी विभाग एवं सेवाएं इन फॉलोअप शिविरों में यथावत जारी रहेंगी। पूर्व में आयोजित शिविरों में लंबित रहे प्रकरणों का प्राथमिकता से निस्तारण किया जाएगा, साथ ही शिविरों में प्राप्त होने वाले नए प्रकरणों का भी त्वरित समाधान किया जाएगा।

जिला कलक्टर होंगे अभियान के प्रभारी
जिला स्तर पर अभियान की तैयारी, क्रियान्वयन, मॉनिटरिंग एवं समीक्षा की सम्पूर्ण जिम्मेदारी जिला कलक्टर की होगी। प्रत्येक शिविर के लिए जिला कलक्टर द्वारा शिविर प्रभारी एवं सहायक शिविर प्रभारी अधिकारी की नियुक्ति की जाएगी।

शिविर स्थल पर ही समाधान पर जोर
निर्देश दिए गए हैं कि शिविर में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति का कार्य उसी दिन पूर्ण करने का हरसंभव प्रयास किया जाए। शिविर का समय प्रातः 10.00 बजे से सायं 05.00 बजे तक निर्धारित रहेगा। यदि सायं 05.00 बजे तक कार्य लंबित रहता है, तो निस्तारण पूर्ण होने तक शिविर जारी रहेगा। शिविर प्रभारी यह सुनिश्चित करेंगे कि शिविर के प्रारंभ से लेकर समापन तक संबंधित सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें। अभियान के तहत निष्पादित सभी कार्यों पर “ग्रामीण सेवा शिविर - फॉलोअप शिविर” की मुहर अंकित की जाएगी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.