वोट चोरी’ रोकने के महाअभियान और “वोट चोर गद्दी छोड़” अभियान के समर्थन में दिल्ली महारैली की तैयारी

( 926 बार पढ़ी गयी)
Published on : 03 Dec, 25 13:12

वोट चोरी’ रोकने के महाअभियान और “वोट चोर गद्दी छोड़” अभियान के समर्थन में दिल्ली महारैली की तैयारी—6 दिसंबर को उदयपुर देहात जिला कांग्रेस की बैठक

वोट चोरी’ रोकने के महाअभियान और “वोट चोर गद्दी छोड़” अभियान के समर्थन में दिल्ली महारैली की तैयारी

उदयपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया के तहत ‘वोट चोरी’ रोकने के महाअभियान एवं “वोट चोर गद्दी छोड़” अभियान को लेकर 14 दिसंबर को दिल्ली में प्रस्तावित महारैली की तैयारियों के लिए उदयपुर देहात जिला कांग्रेस कमेटी 6 दिसंबर को प्रमुख नेताओं की बैठक आयोजित करेगी।

उदयपुर देहात जिला कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. संजीव राजपुरोहित ने बताया कि जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रघुवीर सिंह मीणा ने पदभार ग्रहण करने के दूसरे दिन ही सूरजपोल स्थित कार्यालय में विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के विधायकों और विधायक प्रत्याशियों के साथ बैठक की। इस दौरान विशेष गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया के तहत बीएलए द्वारा किए जा रहे कार्य की समीक्षा की गई।

इसके साथ ही 14 दिसंबर को दिल्ली में होने वाली महारैली की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा करते हुए 6 दिसंबर को उदयपुर देहात जिला कांग्रेस कमेटी के अंतर्गत आने वाले सभी विधानसभा क्षेत्रों के प्रमुख नेताओं की बैठक निर्धारित की गई है।

मीणा ने यह भी बताया कि वे सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक जिला कांग्रेस कार्यालय में उपस्थित रहकर पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से नियमित संवाद करेंगे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.