पहले प्रवासी राजस्थानी दिवस सम्मेलन में भाग ले आने वाले सभी देशों और विदेशी प्रवासी

( 501 बार पढ़ी गयी)
Published on : 04 Dec, 25 10:12

राजस्थानियों को दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 के पैलेस ऑन व्हील्स टूर पर 25 प्रतिशत की खास छूट मिलेगी*

पहले प्रवासी राजस्थानी दिवस सम्मेलन में भाग ले आने वाले सभी देशों और विदेशी प्रवासी

नीति गोपेन्द्र भट्ट 

 

नई दिल्ली। राजस्थान की राजधानी जयपुर में दस दिसंबर को आयोजित होने वाले पहले प्रवासी राजस्थानी दिवस सम्मेलन में भाग ले आने वाले सभी देशों और विदेशी प्रवासी राजस्थानियों को दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 के पैलेस ऑन व्हील्स टूर पर 25 प्रतिशत की खास छूट दी जाएगी । पहला प्रवासी राजस्थानी दिवस सम्मेलन राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की पहल पर जयपुर कन्वेशन और एग्जीबिशन सेण्टर सीतापुरा में आयोजित होगा ।

 

राजस्थान फाउंडेशन की टीम ने राजस्थान पर्यटन विकास निगम आरटीडीसी  की प्रबन्ध निदेशक रुक्मणी रियार और पैलेस ऑन व्हील्स (ओ एंड एम ऑपरेटर ) के प्रमुख भगत सिंह  लोहगढ़ के हवाले से बताया कि राजस्थान पर्यटन विकास निगम आरटीडीसी और भारतीय रेल का संयुक्त उपक्रम 

पैलेस ऑन व्हील्स, राजस्थान की शाही विरासत का एक गर्व करने वाला प्रतीक है, जो प्रवासी राजस्थानियों और पहले प्रवासी राजस्थानी दिवस कन्वेंशन में शामिल होने वाले सभी लोगों को राजस्थान की समृद्ध संस्कृति, इतिहास और परंपराओं को जानने और अनुभव करने का एक खास मौका देना चाहती है ।

 

भगत सिंह लोहगढ़ ने बताया कि पैलेस ऑन व्हील्स शाही रेलगाड़ी में इस खास डिस्काउंट वाले ऑफर का मकसद यह पक्का करना है कि पहले प्रवासी राजस्थानी दिवस कन्वेंशन में शामिल होने वाले सभी डेलीगेट्स इस शानदार शाही रेल यात्रा का खास रेट पर आनंद ले सकें। पैलेस ऑन व्हील्स ओ एंड एम ऑपरेटर के तौर पर, हम प्रवासी राजस्थान कन्वेंशन के सभी लोगों और उनके साथ आने वाले परिवार के सदस्यों के लिए दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 के पैलेस ऑन व्हील्स टूर पर 25 प्रतिशत की खास छूट दे रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि हर बुधवार को नई दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से एक सप्ताह के शाही टूर पर रवाना होने वाली पैलेस ऑन व्हील्स शाही रेलगाड़ी जयपुर, सवाईमाधोपुर, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, जैसलमेर, जोधपुर, भरतपुर और आगरा पर्यटन स्थलों का भ्रमण कराती  है ।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.