63वीं नेशनल रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप : सेंट एंथोनीज़ के 12 स्केटर्स राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के लिए रवाना

( 418 बार पढ़ी गयी)
Published on : 05 Dec, 25 02:12

63वीं नेशनल रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप : सेंट एंथोनीज़ के 12 स्केटर्स राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के लिए रवाना

सेंट एंथोनीज़ स्कूल के 12 स्केटर्स आगामी 63वीं नेशनल रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए आज उत्साहपूर्ण माहौल में विशाखापत्तनम (आंध्र प्रदेश) के लिए रवाना हुए। यह राष्ट्रीय प्रतियोगिता 5 से 15 दिसंबर 2025 तक आयोजित की जा रही है, जिसमें देशभर के कई राज्यों के शीर्ष खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। कोच मयंक सोनी ने बताया कि इस वर्ष टीम का चयन बेहद प्रतिस्पर्धी रहा और सभी स्केटर्स ने जिला एवं राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करके अपनी जगह पक्की की है। उन्होंने कहा कि यह टीम न केवल स्कूल बल्कि पूरे जिले व राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेगी और सभी खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन के लिए पूरी तरह तैयार हैं। टीम में शामिल स्केटर्स हैं—वैदेही टेलर, अक्षिता वसल, नक्श पुनेरा, यांश राज गुर्जर, प्रिंस राज सिंह, एंडोन जॉन, नीतिका गुर्जर, मिष्ठी टेलर, अथर्व हंसवाल, ताशी पुनेरा, तरुण गमेती तथा दुर्ग प्रताप सिंह। सभी खिलाड़ी अलग-अलग स्पीड और रिंक इवेंट्स में स्कूल की ओर से चुनौती पेश करेंगे।
स्कूल के प्राचार्य विलियम डिसूज़ा ने टीम को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि बच्चों ने पिछले महीनों में कठिन प्रशिक्षण लिया है और उनकी मेहनत निश्चित रूप से सफल परिणाम देगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि सेंट एंथोनीज़ के स्केटर्स इस बार भी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करके जिले और स्कूल का नाम रोशन करेंगे खिलाड़ियों के रवाना होने के दौरान अभिभावकों, प्रशिक्षकों और स्कूल स्टाफ ने उत्साहपूर्वक खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। सभी स्केटर्स उच्च मनोबल, अनुशासन और दृढ़ संकल्प के साथ राष्ट्रीय मुकाबले में भाग लेने जा रहे हैं।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.