सात दिवसीय सांस्कृतिक साहित्यिक एवं खेलकूद प्रतियोगिता पारम्परिक खेलों में विद्यार्थियों ने दिखाया उत्साह

( 376 बार पढ़ी गयी)
Published on : 05 Dec, 25 02:12

सर्वांगिण विकास के लिए खेल जरूरी - प्रो. सारंगदेवोत

सात दिवसीय सांस्कृतिक साहित्यिक एवं खेलकूद प्रतियोगिता पारम्परिक खेलों में विद्यार्थियों ने दिखाया उत्साह

उदयपुर राजस्थान विद्यापीठ के संघटक लोकमान्य तिलक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय की ओर से आयोजित सात दिवसीय सांस्कृतिक, साहित्यिक एवं खेलकूद प्रतियोगिता के तीसरे दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन महाविद्यालय के खेल मैदान पर किया गया। पारम्परिक खेलों में विद्यार्थियों का उत्साह देखने को मिला। विशेषकर छात्राओं ने कबड्डी में अपनी खेल प्रतिभा को दिखाया। विजयी प्रतिभागियों को आगामी 15 दिसम्बर को होने वाले वार्षिकोत्सव समारोह में सम्मानित किया जायेगा।    
प्रतियोगिता का शुभारंभ कुलपति प्रो. शिवसिंह सारंगदेवोत, राज्यपाल के सलाहकार प्रो. कैलाश सोडाणी का कुलपति प्रो. शिवसिंह सारंगदेवोत, प्राचार्य प्रो. सरोज गर्ग, डॉ. युवराज सिंह राठौड़ ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया। इस अवसर पर प्रो. सारंगदेवोत ने कहा कि खेलों से जीवन में आगे बढने एवं टीम भावना जागृत होती है। सर्वांगीण विकास के लिए खेल जरूरी है।

ये रहे विजयी:-

खेल प्रभारी डॉ. रोहित कुमावत ने बताया कि छात्र वर्ग की 100 मीटर दौड़ में विजय सिंह मीणा, अल्केश मेघवाल, लक्षित मेनारिया - 200 मीटर में हंसराज मीणा, अम्बा लाल मीणा, पुरण मल गाडरी, 400 मीटर में सागर मेनारिया, जोगाराम, कुंदन चौबीसा - छात्रा वर्ग में 100 मीटर में कल्पना कुंवर देवडा, निर्मला नाथ, गायत्री सालवी, 200 मीटर में कल्पना देवडा, पायज गुर्जर, अमीशा मीणा, 400 मीटर में ज्योति कुंवर, कल्पना कुंवर, कुसुम डांगी प्रथम, द्वितिय व तृतीय स्थान पर रहे। तश्तरी फैंक में छात्र वर्ग में श्रवण कुमार, लक्षित मेनारिया, अनिल सुथार, छात्रा वर्ग में ज्योति कुंवर , फिरदोस बानू, माया कुमारी प्रथम, द्वितिय व तृतीय स्थान पर रहे। गोला फैंक में छात्र वर्ग में जितेन्द्र , मोहन लाल, अल्केश मेघवाल, छात्रा वर्ग में गायत्री, कुसुम, पायल प्रथम, द्वितिय व तृतीय स्थान पर रहे।

कार्यक्रम में प्रो. सरोज गर्ग, डॉ. युवराज सिंह राठौड़, समाजसेवी भरतभानु सिंह देवडा, अरविंद बडाला, डॉ. रचना राठौड, डॉ. अमी राठौड, डॉ. बलिदान जैन, डॉ. बीएल श्रीमाली,  निजी सचिव कृष्णकांत कुमावत, डॉ. अमीत बाहेती, डॉ. निवेदिता,  डॉ. अनिता कोठारी, डॉ. रोहित कुमावत, डॉ. हरीश चौबीसा, डॉ. अमित दवे, डॉ. हरीश मेनारिया सहित संकाय सदस्य एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
संचालन सांस्कृतिक प्रभारी डॉ. हरीश चौबीसा ने किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.