बैंकर से चैंपियनः लक्की वलेचा ने ICN Goa में उदयपुर की शान बढ़ाई

( 1484 बार पढ़ी गयी)
Published on : 06 Dec, 25 05:12

उदयपुर की शानः लक्की वलेचा नेशनल बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप ICN international body building federation में 4 मेडल के साथ टॉप 3 पोडियम पर

बैंकर से चैंपियनः लक्की वलेचा ने ICN Goa में उदयपुर की शान बढ़ाई


उदयपुर। 'फिटनेस बैंकर' लक्की वलेचा ने ICN गोवा बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप में चार मेडल जीतकर और टॉप-3 ब्रॉन्ज़ पोडियम फिनिश हासिल करके उदयपुर को गौरवान्वित किया है। लक्की ने Men's Physique (Open & Senior) और Men's Fitness (Open & Senior) इन चार कैटेगरीज़ में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और अपनी अनुशासन, क्षमता और समर्पण से प्रतियोगिता में एक अलग जगह बनाई।
ICN (I Compete Natural) चैंपियनशिप को दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिताओं में से एक माना जाता है, जो व्यावसायिकता और नैतिक मूल्यों पर आधारित शारीरिक कौशल को प्रोत्साहित करती है। लक्की ने जिन सभी चार कैटेगरीज़ में भाग लिया, उनमें मेडल अपने नाम किए, जो उनकी बहुमुखी प्रतिभा और अद्भुत तैयारी का प्रमाण है।
प्रतियोगिता के मैदान के अलावा, लक्की 'Proteinverse' के फाउंडर भी हैं दो साल पहले शुरू किया गया यह न्यूट्रीशन और सप्लीमेंट्स रिटेल वेंचर आज अहमदाबाद और गांधीनगर में सफलतापूर्वक कार्यरत है, जो एथलीट्स और फिटनेस प्रेमियों को विश्वसनीय और प्रमाणित पोषण सहायता प्रदान करता है।
इस विशेष क्षण पर अपने अनुभवों को व्यक्त करते हुए लक्की वलेचा ने कहा: "ICN गोवा चैंपियनशिप में चार मेडल जीतने का यह क्षण मेरे लिए अत्यंत भावनात्मक और यादगार है। कुछ साल पहले मैं बैंकिंग डेस्क पर बैठा था, और जीवन में क्या हासिल करूँगा, इस बारे में दुविधा में था। फिटनेस शुरुआत में तनाव दूर करने का रास्ता था, लेकिन धीरे-धीरे वही मेरी पहचान, मेरा उद्देश्य और मेरी यात्रा बन गया। स्थिर नौकरी छोड़ना और शून्य से शुरुआत करना कठिन था, लेकिन मुझे विश्वास था कि अनुशासन और ईमानदारी मुझे मेरी मंजिल तक पहुँचाएँगी। आज राष्ट्रीय मंच पर खड़े होकर इन मेडल्स को घर लाने का गर्व मुझे साबित करता है कि सपनों को हकीकत बनाने के लिए आत्मविश्वास और श्रम पर्याप्त हैं।"
उदयपुर ने मुझे स्वीकार किया, प्रोत्साहित किया और शक्ति दी। Proteinverse के दो साल पूरे होने पर, मेरा लक्ष्य सही मार्गदर्शन और उचित पोषण के माध्यम से लोगों की ज़िन्दगी में परिवर्तन लाना है। अगर मेरी यात्रा किसी को अपने सपनों के लिए पहला कदम उठाने के लिए प्रेरित करती है, तो वही मेरी सबसे बड़ी जीत होगी। यह विजय सिर्फ मेरी नहीं है- यह उदयपुर, मेरी कम्युनिटी और हर उस व्यक्ति को समर्पित है, जिसने मुझ पर विश्वास रखा।"
लक्की की यह उपलब्धि केवल उनके लिए ही नहीं, बल्कि पूरे उदयपुर के लिए गर्व का क्षण है। उनकी यात्रा साबित करती है कि सफलता उसी को मिलती है जो सीमाओं को तोड़कर आगे बढ़ने का संकल्प रखता है। 'फिटनेस बैंकर के रूप में लक्की अब भारत का प्रतिनिधित्व बड़े मंच पर करने की दिशा में आगे बढ़ने के लिए उत्सुक हैं और हजारों लोगों को अनुशासन, जुनून और समर्पण के माध्यम से जीवन बदल सकने की प्रेरणा दे रहे हैं। यह जीत अंतिम मंज़िल नहीं है बल्कि एक अधिक मज़बूत, स्वास्थ्यवर्धक और आत्मविश्वासी समाज बनाने की बड़ी शुरुआत है।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.