उदयपुरः पारस हेल्थ उदयपुर ने रीनल डेनर्वेशन (RDN) नामक एक मिनिमली इनवेसिव इलाज़ का विकल्प उपलब्ध होने का ऐलान किया है। यह इलाज़ उन मरीजों के लिए है जिनका ब्लड प्रेशर कई दवाओं के खाने के बावजूद भी अनियंत्रित रहता है। यह घोषणा ऐसे समय में की गई है जब 2025 के मेटा-एनालिसिस के नए नतीजों से पता चला है कि हाई ब्लड प्रेशर 27% भारतीय वयस्कों को प्रभावित करता है। यह आंकड़ा देश में ब्लड प्रेशर के बोझ की गंभीरता को दर्शाता है। NFHS-5 के आंकड़ों के हालिया विश्लेषण से यह भी पता चला है कि हाइपरटेंशन से पीड़ित लगभग आधे भारतीय पुरुषों और एक-तिहाई से ज़्यादा महिलाओं का हाई ब्लड प्रेशर दवाओं के बावजूद नियंत्रण में नहीं रहता है।
पारस हेल्थ उदयपुर में RDN केस का संचालन कार्डियोलॉजी के डायरेक्टर और HOD डॉ. अमित खंडेलवाल द्वारा किया गया। इसके अलावा डॉ. नितिन कौशिक, कार्डियक इंटेंसिविस्ट और डॉ. जयेश खंडेलवाल, कंसल्टेंट-नॉन-इनवेसिव कार्डियोलॉजी द्वारा सहयोग किया गया।
RDN एक कैथेटर का उपयोग करके रीनल आर्टरीज के आसपास अतिसक्रिय सिम्पेथेटिक नर्क्स तक रेडियोफ्रीक्वेंसी ऊर्जा पहुँचाता है। ये तंत्रिकाएँ लगातार हाई ब्लड प्रेशर बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। इन संकेतों को रोक करके यह प्रक्रिया उन मरीजों में ब्लड प्रेशर कम करने में मदद करती है जिन पर पारंपरिक दवाओं का पर्याप्त असर नहीं पड़ता है। इस प्रक्रिया में आमतौर पर 45 से 60 मिनट का समय लगता है और लोकल एनेस्थीसिया के तहत इसे अंजाम दिया जाता है। अधिकांश मरीज़ प्रक्रिया के दिन या अगले दिन हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर घर जा सकते हैं।
पारस हेल्थ उदयपुर के कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट के HOD और डायरेक्टर, कार्डियोलॉजिस्ट डॉ अमित खंडेलवाल ने बताया, "हम ऐसे मरीज़ों की संख्या बढ़ते हुए देख रहे हैं जिनका ब्लड प्रेशर तीन या उससे ज़्यादा दवाएँ लेने के बावजूद भी ज्यादा ही रहता है, कम नहीं होता है। ऐसे लोगों के लिए समस्या नियमों का पालन या जागरूकता की कमी नहीं है, बल्कि खुद में रेसिस्टेंट हाइपरटेंशन की बायोलॉजी होना है। रीनल डिनर्वेशन एक साइंटिफिक रूप से सिद्ध इलाज़ है जो सीधे उस अतिसक्रिय नर्व रिस्पॉन्स को टारगेट करता है, जो दवाएँ हमेशा नहीं कर पातीं। RDN को शुरू करने से उन मरीज़ों के लिए इलाज का रास्ता आसान हो गया है जिनके पास पहले बहुत कम विकल्प थे और यह पारस उदयपुर में मुश्किल कार्डियोवैस्कुलर केसों को सटीकता से मैनेज करने की हमारी क्षमता को मज़बूत करता है।"
पारस उदयपुर के फैसिलिटी डायरेक्टर डॉ प्रसून कुमार ने कहा, "रीनल डिनर्वेशन की शुरुआत इस क्षेत्र के लिए एक ज़रूरी और बहुत महत्वपूर्ण कदम है क्योंकि ब्लड प्रेशर के विशेष समाधान की कमी के कारण अक्सर रेजिस्टेंट हाइपरटेंशन पर ध्यान नहीं दिया जाता। लोकल लेवल पर RDN देने से मरीज़ों को अब एडवांस्ड ब्लड प्रेशर इलाज़ के लिए मेट्रोपॉलिटन शहरों के हॉस्पिटल में नहीं जाना पड़ेगा। हमारा इंफ्रास्ट्रक्चर, स्ट्रक्चर, टीम की तैयारी और क्लीनिकल प्रोटोकॉल इस तरह से एक साथ चलते हैं कि प्रक्रिया सुरक्षित और सही तरीके से होती है। यह कदम उदयपुर में हाई-एंड, साक्ष्य आधारित कार्डियक टेक्नोलॉजी लाने और उन मरीज़ों तक पहुंच को बेहतर बनाने पर हमारे फोकस को दिखाता है जिन्हें पारंपरिक दवाओं से फायदा नहीं मिलता था।"
RDN प्रक्रिया उन वयस्कों में करने की सलाह दी जाती है जिन्हें रेजिस्टेंट हाइपरटेंशन है, और जिनका ब्लड प्रेशर कम से कम तीन एंटीहाइपरटेंसिव दवाओं, जिसमें एक डाइयूरेटिक भी शामिल है, की सही डोज़ के बाद भी हाई रहता है। प्रक्रिया करने के लिए जाने से पहले मरीज़ों की किडनी फंक्शन और रीनल आर्टरी एनाटॉमी की पूरी जांच की जाती है।
RDN प्रक्रिया के पारस हेल्थ उदयपुर में अब उपलब्ध होने से अब हॉस्पिटल एडवांस्ड मेडिकल टेक्नोलॉजी और सबूतों पर आधारित तरीकों को मिलाकर अपनी कार्डियोवैस्कुलर सेवाओं को मजबूत कर रहा है। हॉस्पिटल की स्पेशलिस्ट की टीम हृदय की कई तरह की मुश्किल बीमारियों के लिए पूरी डायग्नोस्टिक और इंटरवेंशनल केयर देती है।