निश्चय से आगे बढ़े एवं विफलता की परवाह न करें - योगन्द्र सिंह राठौड़, उप महानिरीक्षक, सीमा सुरक्षा बल, भुज (गुजरात)

( 488 बार पढ़ी गयी)
Published on : 06 Dec, 25 11:12

निश्चय से आगे बढ़े एवं विफलता की परवाह न करें - योगन्द्र सिंह राठौड़, उप महानिरीक्षक, सीमा सुरक्षा बल, भुज (गुजरात)

उदयपुरमहाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के संघटक राजस्थान कृषि महाविद्यालय, उदयपुर एवं पूर्व छात्र परिशद् के संयुक्त तत्वावधान में ’’राश्ट्रीय सुरक्षा में युवाओं की भूमिका’’ विशयक व्याख्यान का सफल आयोजन महाविद्यालय के सम्मेलन कक्ष, पशु उत्पादन विभाग में किया गया । समारोह के दौरान मुख्य वक्ता एवं मुख्य अतिथि श्री योगेन्द्र सिंह राठौड़, उप महानिरीक्षक, सीमा सुरक्षा बल, भुज (गुजरात), विशिष्ट अतिथि डॉ. लाल सिंह सारगंदेवोत, सम्मानित प्राध्यापक, केलिफोर्निया, यूएसए एवम् श्री बी.ए. महाजन, निदेशक, सतत कृषि संस्थान, नई दिल्ली, श्री प्रेम सिंह शक्तावत, पूर्व पार्षद उदयपुर शहर, आरसीए पूर्व छात्र परिषद् के विशिष्ट सदस्य उपस्थित थे । समारोह के प्रारम्भ में पूर्व छात्र परिषद् के मुख्य संरक्षक एवं राजस्थान कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. मनोज कुमार महला ने सभी अतिथियों का स्वागत किया ।

पूर्व छात्र परिषद् के सचिव डॉ. जे.एल. चौधरी ने आरसीए एल्यूमिनाई द्वारा वर्ष पर्यन्त किये गये कार्यो का विवरण प्रस्तुत किया तथा अतिथियों का सम्मान किया । मुख्य वक्ता श्री राठौड़ ने आरसीए छात्रों को राष्ट्रीय सुरक्षा में युवाओं की भागीदारी पर अपना व्याख्यान देते हुये कहा कि जिन्दगी में अनेकों बार विफलताओं का सामना करना पड़ता है, इससे विचलित हुये बिना अपने स्वयं के दृढ़संकल्प से अपनी मंजिल तक पहॅुचा जा सकता है । उन्होने अपने छात्र जीवन के संस्मरणों को याद करते हुये छात्रों को बताया कि किसी भी कार्य को अपने सर्मपण, मेहनत, निष्ठा एवं समयबद्ध तरीके से किया जाय तो आपको अपनी मंजिल तक पहॅुचने से कोई नहीं रोक सकता है । इसमें आपके चारों ओर का वातावरण स्वतः ही सहयोग करता है । महाविद्यालय के पूर्व छात्र, मेवाड़ के सपूत एवं कार्यक्रम के विषिष्ठ अतिथि डॉ. एल.एस सारगंदेवोत तथा श्री बी.ए. महाजन ने कृषि में युवाओं को कृषि रोजगार में विपुल सम्भावनाओं पर प् प्रकाश डाला तथा भविष्य में युरोप एवं अमेरिका में उच्च अध्ययन के लिये छात्र एवं छात्राओं को अवसर तलाशने के लिये प्रेरित किया एवं अपनी तरफ से सहयोग का पूर्ण आष्वासन दिया ।

इस कार्यक्रम में उदयपुर ग्रामीण से स्थानीय विधायक श्री फूलसिंह मीणा ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राठौड़ की आपरेशन सिंदूर एवं कारगील युद्ध में दिखाये अपने षौर्य एवं पराक्रम की प् प्रशंसा की एवं युवाओं से प्रेरणा लेने का आह्वान किया ।

इस अवसर पर श्री गजपाल सिंह राठौड़, उदयपुर शहर जिलाध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी ने बताया कि राजस्थान कृषि महाविद्यालय के भूतपूर्व छात्र एवं सीमा सुरक्षा बल के उप महानिरीक्षक श्री योगेन्द्र सिंह राठौड़ को बड़े भाई के रूप में प्राप्त कर पूरा परिवार एवं महाविद्यालय गौरवान्वित महसुस करता है । इस अवसर पर राजस्थान कृषि महाविद्यालय के डॉ. एस.एस. लखावत, डॉ. अमित दाधिच, डॉ. एस.के. खण्डेलवाल, डॉ. विरेन्द्र सिंह, डॉ. डीपीएस डॅूडी, डॉ. सिद्धार्थ मिश्रा, डॉ. जी.एल.मीना, डॉ. हरि सिंह, डॉ. लतिका शर्मा तथा बड़ी संख्या में संकाय सदस्यों एवं छात्र-छात्राओं की सहभागिता रही ।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. उर्मिला ने किया तथा धन्यवाद की रस्म डॉ. दीपांकर चक्रवृति, सह सचिव, पूर्व छात्र परिषद् ने किया ।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.