डी पी एस , उदयपुर इंडिया स्कूल मेरिट अवार्ड 2025 में राजस्थान में प्रथम व देश में 9 वीं रैंक पर

( 1310 बार पढ़ी गयी)
Published on : 06 Dec, 25 11:12

डी पी एस , उदयपुर इंडिया स्कूल मेरिट अवार्ड 2025 में राजस्थान में प्रथम व देश में 9 वीं रैंक पर

दिल्ली पब्लिक स्कूल, उदयपुर ने एजुकेशन टुडे का प्रतिष्ठित इंडिया स्कूल मेरिट अवार्ड 2025 प्राप्त कर राष्ट्रीय तथा राज्य स्तर पर विशिष्ट उपलब्धि प्राप्त की है। शिक्षा के क्षेत्र की प्रमुख पत्रिका एजुकेशन टुडे द्वारा पूरे भारतवर्ष में एक सर्वे करवाया गया, जिसमें भारत के टॉप 10 डे कम बोर्डिंग स्कूल की श्रेणी में दिल्ली पब्लिक स्कूल, उदयपुर ने पूरे भारत में रैंक 9, राजस्थान में रैंक 1 तथा उदयपुर में भी रैंक 1 प्राप्त कर अपना स्थान शीर्ष शिक्षण संस्थाओं में सुनिश्चित कर लिया है। प्राचार्य संजय नरवरिया ने बताया कि संपूर्ण देश से 2 हजार से अधिक स्कूल इस सर्वे का हिस्सा बने, उनमें से कुछ स्कूलों को गुणवत्ता की श्रेणी में सीबीएसई, आईसीएसई, इंटरनेशनल तथा स्टेट बोर्ड की श्रेणी में चयन किया गया। जिसमें डी पी एस, उदयपुर ने राज्य में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया और इस उपलब्धि ने  विद्यालय को अत्यंत गौरव प्रदान किया है। उन्होंने बताया कि यह पुरस्कार संस्था के श्रेष्ठ अकादमी स्तर, छात्र के सर्वांगीण विकास तथा शैक्षिक गुणवत्ता, कौशल विकास के मानकों को ध्यान में रखकर किया गया है। सर्वे में  विद्यालयों के मूल्यांकन हेतु विभिन्न मापदंडों जैसे अकादमिक प्रतिष्ठा, शिक्षक के व्यक्तिगत विकास व प्रशिक्षण, सह शैक्षणिक गतिविधियों,  भवन व सुविधाओं, खेलकूद शिक्षा आदि के आधार पर निर्णायकों द्वारा की गई रेटिंग व सम्पूर्ण प्रदेश से आयी रेटिंग के आधार पर निर्णय लिया गया है। इस प्रतिष्ठित पुरस्कार को प्रदान करने हेतु 5 दिसंबर 2025 को द ताज, यशवंतपुर, बेंगलुरु में आयोजित एक भव्य समारोह में प्रबंधन समिति के सदस्य श्री साहिल अग्रवाल ने विद्यालय की ओर से यह पुरस्कार ग्रहण किया। इस अवसर पर प्रबंधन समिति के प्रो वाइस चेयरमैन श्री गोविंद अग्रवाल, प्राचार्य संजय नरवरिया तथा उपप्राचार्य राजेश धाभाई ने सभी शिक्षकों, कार्यकर्ताओं, छात्रों तथा अभिभावकों को शुभकामनाएं और बधाई प्रदान की और कहा कि सभी के सामूहिक के कठिन परिश्रम और समर्पण से ही यह सम्मान विद्यालय को प्राप्त हुआ है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.