लोकजन सेवा संस्थान का वार्षिकोत्सव और समीक्षा कार्यक्रम

( 1237 बार पढ़ी गयी)
Published on : 06 Dec, 25 11:12

लोकजन सेवा संस्थान का वार्षिकोत्सव और समीक्षा कार्यक्रम

लोकजन सेवा संस्थान, उदयपुर रविवार, 7 दिसम्बर 2025 को संस्थान के स्थापना दिवस एवं ‘अक्षय लोकजन पत्रिका’ के सफल 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में श्रमजीवी महाविद्यालय, टाउनहॉल, उदयपुर के सोमानी सभागार में दोपहर 2:00 बजे से कार्यक्रम आयोजित करेगी |

संस्थान के अध्यक्ष प्रो. विमल शर्मा ने बताया की कार्यक्रम मैं संस्थान की अब तक की सेवायात्रा की समीक्षा, आगामी सत्र के कार्यक्रमों की रूपरेखा तथा सामाजिक एवं साहित्यिक गतिविधियों के विस्तार पर विचार के उद्देश्य से रखे इस आयोजन के मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार एवं समाज सेवी लक्ष्मण सिंह कर्णावट एवं हरीश तलरेजा होंगे | संस्थान का विश्वास है कि यह आयोजन लोकजन सेवा की भावना को नई ऊर्जा प्रदान करेगा और ‘अक्षय लोकजन पत्रिका’ के माध्यम से लोकचेतना व रचनात्मकता के नए आयाम स्थापित होंगे।

संस्थापक महासचिव जयकिशन चौबे ने बताया की बैठक में आगामी भूपाल जयंती पर सम्मान हेतु नामित व्यक्तित्वों के जीवनवृत प्रस्तुत होंगे जिन्होंने सामाजिक सरोकार, लोकजागरण, साहित्य, शिक्षा, खेलकूद एवं संस्कृति के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान कर मेवाड़ का नाम रोशन किया है। 

कार्यक्रम में संस्थान के पदाधिकारी, सदस्य, सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधि तथा समाजजीवन में सक्रिय वरिष्ठजन शामिल होंगे। उपस्थित सदस्य संभावित सम्मानित व्यक्तियों के नाम एवं संक्षिप्त विवरण के साथ भागीदारी सुनिश्चित करेंगे, जिससे अंतिम सूची पर सहमति बन सके। उन्होंने सभी आमंत्रित अतिथियों, सदस्यों एवं शुभचिंतकों से समय पर उपस्थित होकर आयोजन को सफल बनाने का आग्रह किया है


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.