उदयपुर में भक्ति और संगीत से सजेगी एक दिव्य संध्या, 7 को अशोका पैलेस में होगा आयोजन

( 1012 बार पढ़ी गयी)
Published on : 07 Dec, 25 11:12

उदयपुर के जेन जी कलाकार देंगें अपनी भक्तिमय प्रस्तुतियां

उदयपुर में भक्ति और संगीत से सजेगी एक दिव्य संध्या, 7 को अशोका पैलेस में होगा आयोजन


उदयपुर। झीलों की नगरी में इस रविवार 7 दिसम्बर को एक विशेष भक्ति एवं संगीतमय संध्या का आयोजन होने जा रहा है। यह दिव्य कार्यक्रम अशोक पैलेस, शोभागपुरा (ज़ूडियो के पीछे), उदयपुर में आयोजित किया जाएगा।  

बीसीआई के संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया कि यह संध्या भक्ति, शांति और सकारात्मक ऊर्जा से परिपूर्ण रहेगी। मंत्रों की पवित्र ध्वनि और संगीत की मधुर लहरियाँ एक ऐसा वातावरण निर्मित करेंगी जो उपस्थित जनों को आध्यात्मिक अनुभूति से भर देगा।  

कार्यक्रम में मुख्य गायिका के रूप में किरण जोशी अपनी संगीतमय प्रस्तुति देंगी। उनके साथ मंच पर सहयोग करेंगे। मिहिर जोशी (तबला), नरेश जी (बाँसुरी), कपिल (पियानो) और भरत (वोकल एवं गिटार की प्रस्तुति देंगे। or storytelling se prince panchal shuru krnge event ko

इस आयोजन की जानकारी दी सोलफुल टेल्स के दिग्विजय और सहयोगी नीलेश चौबीसा ने साझा की। उन्होंने बताया कि उदयपुर में भक्ति और संगीत को एक साथ लाने का यह प्रयास शहर के युवाओं और संस्कृतिक प्रेमियों के लिए विशेष आकर्षण रहेगा।  

बीसीआई के संस्थापक मुकेश माधवानी ने कहा कि यह कार्यक्रम युवाओं को भक्ति, सकारात्मकता और आत्मिक जागरूकता के मार्ग से जोड़ने का एक सुंदर प्रयास है। उन्होंने बताया कि यह पहल समाज में आध्यात्मिकता को नई ऊर्जा देने का माध्यम बनेगी।  

वहीं कार्यक्रम की व्यवस्था और संचालन में उदयपुर गैजेट्स के विपुल शर्मा का विशेष योगदान रहेगा, जिन्होंने आयोजन के तकनीकी और प्रचार-प्रसार संबंधी प्रबंधन की जिम्मेदारी संभाली है।  

यह पूरा आयोजन दी सोलफुल टेल्स, बीसीआई युवा और उदयपुर गैजेट्स के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। भक्ति, संगीत और सकारात्मक सोच का यह संगम न केवल उदयपुरवासियों के लिए एक अनोखा अनुभव होगा, बल्कि शहर की सांस्कृतिक धरोहर में एक नई कड़ी भी जोड़ देगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.