दक्षिणी राजस्थान में पारस हेल्थ उदयपुर ने एडवांस्ड मस्कुलोस्केलेटल केयर को मजबूत करने के लिए ऑर्थोपेडिक्स विभाग का विस्तार किया

( 1016 बार पढ़ी गयी)
Published on : 09 Dec, 25 11:12

 दक्षिणी राजस्थान में पारस हेल्थ उदयपुर ने एडवांस्ड मस्कुलोस्केलेटल केयर को मजबूत करने के लिए ऑर्थोपेडिक्स विभाग का विस्तार किया

इन नई सेवाओं का नेतृत्व वरिष्ठ ऑर्थोपेडिक विशेषज्ञ डॉ. सी. के. आमेटा करेंगे, जिन्हें डायरेक्टर और हेड ऑफ डिपार्टमेंट के रूप में नियुक्त किया गया है।

 उदयपुरः पारस हेल्थ उदयपुर ने अपने ऑर्थोपेडिक्स विभाग के विस्तार की घोषणा की है। इस पहल का उद्देश्य उदयपुर और आसपास के क्षेत्रों के मरीजों को एडवांस्ड, प्रोटोकॉल-ड्रिवन मस्कुलोस्केलेटल केपर उपलब्ध कराना है। विभाग अब डॉ. सी. के. आमेटा के नेतृत्व में कार्य करेगा।

यह विस्तार पारस हेल्थ की स्पेशलिटी केयर को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इसके तहत अस्पताल ने ऑर्थोपेडिक इलाज को अधिक स्ट्रक्चर्ड, मल्टीडिसिप्लिनरी और टेक्नोलॉजी इनेबल्ड मॉडल पर पुनर्संगठित किया है। डॉ. आमेटा के नेतृत्व में मौजूदा सिस्टम को अपग्रेड किया जा रहा है, सेवाओं की क्षमता बढ़ाई जा रही है और स्टीन से लेकर जटिल ऑर्थोपेडिक मामलों तक के इलाज को अधिक प्रभावी बनाया जा रहा है।

विभाग में डॉ. राहुल खत्रा, डॉ. आशीष सिंघल सहित अनुभवी विशेषज्ञों की टीम निरंतर सेवाएं दे रही है, जिससे जॉइंट रिप्लेसमेंट, ट्रॉमा मैनेजमेंट, आर्थोस्कोपी, स्पोर्ट्स इंजरी केपर और स्पाइन सर्जरी जैसी सुविधाएं और मानकीकृत हो रही हैं।

35 वर्षों से अधिक के अनुभव के साथ डायरेक्टर एवं HOD के रूप में नियुक्त डॉ. सी. के. आमेटा ने कहा: "इस विस्तार से हम ऑर्थोपेडिक केयर को अधिक परिणाम-केंद्रित और एकरूप बनाकर पुनर्परिभाषित कर पाएंगे। हमारा लक्ष्य है कि डायग्नोसिस से लेकर रिहैबिलिटेशन तक मरीज की संपूर्ण यात्रा को बेहतर बनाया जाए। इससे सर्जिकल सटीकता, कम रिकवरी टाइम और आरामदायक उपचार अनुभव प्रदान किया जा सकेगा। पारस उदयपुर को राजस्थान में ऑर्थोपेडिक्स के लिए एक सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाना हमारा उद्देश्य है, ताकि बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक किसी को भी पीडियाट्रिक ऑर्थोपेडिक, हैंड-ऐकल-फुट सर्जरी या पॉलीट्रॉमा के लिए बाहर न जाना पड़े।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.