उपमुख्यमंत्री से आईटी पद सृजन पर संघ की मुलाकात

( 400 बार पढ़ी गयी)
Published on : 10 Dec, 25 05:12

उपमुख्यमंत्री से आईटी पद सृजन पर संघ की मुलाकात

राजस्थान अधीनस्थ कंप्यूटर कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री कपिल चौधरी ने आज राजस्थान सरकार के उपमुख्यमंत्री महोदय माननीय श्री प्रेमचन्द जी बैरवा से शिष्टाचार मुलाकात कर राजसेस सोसाइटी के अधीन पदों को  IT कैडर में सम्मिलित करवाए जाने एवं पूर्व में उच्च शिक्षा, आयुर्वेद, परिवहन विभाग में IT के पदों के सृजन के संबंध में दिए गए ज्ञापन के संबंध में अवगत कराया कि आयुर्वेद विभाग की पत्रावली वित्त विभाग द्वारा निस्तारित कर दी गई है परंतु उच्च शिक्षा एवं परिवहन विभाग की पत्रावली वित्त विभाग प्रेषित नहीं की गई है।

श्री चौधरी ने माननीय उपमुख्यमंत्री महोदय को अवगत करवाया कि जिस तीव्र गति से विभाग ऑनलाइन सेवाओं की ओर अग्रसर हो रहा है, उसी अनुरूप राज्य के नागरिकों को निर्बाध एवं गुणवत्तापूर्ण सेवाएँ प्रदान करने के लिए IT विशेषज्ञ कर्मियों के पदों का सृजन अत्यंत आवश्यक है।

साथ ही, श्री चौधरी ने राजसेस सोसाइटी के पदों को केडर में सम्मिलित करवाए जाने पर भी जोर दिया।

माननीय मंत्री महोदय ने ज्ञापन को सकारात्मक रूप से स्वीकार करते हुए, विभागीय अधिकारियों को तत्काल आवश्यक कार्यवाही के निर्देश प्रदान किए।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.