विश्वास विद्या मंदिर में नशा मुक्ति जागरूकता कार्यशाला आयोजित

( 1327 बार पढ़ी गयी)
Published on : 10 Dec, 25 10:12

योग और ध्यान नशा मुक्त जीवन की सच्ची राह

विश्वास विद्या मंदिर में नशा मुक्ति जागरूकता कार्यशाला आयोजित

श्रीगंगानगर। जिला कलक्टर डॉ. मंजू एवं जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन के नेतृत्व में जारी नशा मुक्त श्रीगंगानगर अभियान के तहत विश्वास विद्या मंदिर में नशा मुक्ति जागरूकता कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें विद्यार्थियों को योग और ध्यान के माध्यम से नशे से दूर रहने का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के श्री विक्रम ज्याणी ने कहा कि नशा सिर्फ आदत नहीं, पूरे समाज का दर्द बन चुका है। योग और ध्यान मन को स्थिर, शांत और मजबूत बनाते हैं, हर तरह के नशे से लड़ने के लिए सबसे ज़रूरी चीज़ मन की शक्ति है और मन को शक्ति सिर्फ सजगता, जागरूकता और सकारात्मक ऊर्जा से मिलती है। विद्यार्थियों को प्रेरित किया गया कि वे रोज़ 15 मिनट ध्यान और प्राणायाम करके अपने भीतर की ऊर्जा को बढ़ाएं, क्योंकि जो युवा अपने मन पर जीत हासिल कर लेता है, उसे नशा कभी हरा नहीं सकता।
अंत में सभी विद्यार्थियों ने संकल्प लिया कि हम नशे से दूर रहेंगे, अपने परिवार का गर्व बनेंगे और योग-ध्यान के मार्ग पर चलते हुए अपने जीवन को सार्थक बनाएंगे। सभी विद्यार्थियों को नशा मुक्ति सुरक्षा कवच बैज वितरण भी किए गए। कार्यक्रम में विश्वास मडिटेशन संस्थान के मंजू गोयल, अध्यक्ष इंजीनियर सुनील गोयल, राधेश्याम आहूजा, यूथ मोटीवेटर विकास गोदारा ने भी अपने विचार रखे और युवाओं को योग और मेडिटेशन के बारे में बताया। पुलिस कांस्टेबल श्री प्रवीण कुमार ने साइबर सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों के लिए युवाओं को जागरूक किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.