एएसजी नेत्र चिकित्साल्य उदयपुर की स्थापना के 20 वर्ष पूर्ण होने पर

( 1747 बार पढ़ी गयी)
Published on : 10 Dec, 25 13:12

वरिष्ठ नागरिको के लिये 30 दिवसीय निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर प्रारम्भ

एएसजी नेत्र चिकित्साल्य उदयपुर की स्थापना के 20 वर्ष पूर्ण होने पर



उदयपुर।शहर मींरा गल्र्स काॅलेज के सामनें स्थित एएसजी नेत्र चिकित्साल्य उदयपुर की स्थापना के 20 वर्ष पूर्ण होने पर आज से चिकित्सालय में ही 30 दिवसीय नेत्र चिकित्सा शिविर का शुभारम्भ हुआ।
चिकितसालय के डॉ.रोहित कुमार योगी ने बताया कि अस्पताल द्वारा उदयपुर जिले में सभी वरिष्ठ नागरिक के लिए निःशुल्क नेत्र जंाच शिविर का आज से शुभारम्भ हुआ। यह एक माह तक चलेगा। जिसमें वरिष्ठ नागरिकों को अपना आधार कार्ड साथ में लाना अनिवार्य है और अस्पताल मोबाइल फोन 9784206426,8875020241(टोल फ्री नंबर .1800 1200 111) पर कॉल करके अपना नाम दर्ज करवा सकते है।
डाॅ.योगी ने बताया अस्पताल द्वारा निःशुल्क नेत्र जॉच शिविर समय समय लगाए जाते है ताकि हर नागरिक को इस सुविधा का लाभ मिल सकें।आज से प्रारम्भ हुआ शिविर 09 जनवरी तक चलेगा। अस्पताल में नेत्र रोग संबंधित हर प्रकार की उच्च स्तर की मशीनों से रोगी को इलाज उपलब्ध कराया  जाता है।
एएसजी आई हॉस्पिटल भारत का दूसरा सबसे बड़ा सुपरस्पेशलिटी आई हॉस्पिटल चेन है और दुनिया में तीसरा, जो अत्याधुनिक तकनीक और विशेषज्ञ नेत्र रोग विशेषज्ञों की टीम के साथ उन्नत नेत्र देखभाल सेवाएं प्रदान करता है। हम असाधारण रोगी परिणाम और सामुदायिक-उन्मुख स्वास्थ्य पहलों को वितरित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.