12वीं राजस्थान राज्य अर्न्तसंभागीय सिविल सेवा खेलकूद प्रतियोगिता 30 जनवरी से

( 605 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Dec, 25 06:12

जिला कलक्टर ने गठित की समितियां, टीमों का चयन 22 को

उदयपुर। 12वीं राजस्थान राज्य अर्न्तसंभागीय सिविल सेवा खेलकूद प्रतियोगिता आगामी 30 जनवरी से 1 फरवरी 2026 तक उदयपुर में प्रस्तावित हैं। इसके लिए जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देशन में तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं। जिला कलक्टर ने आयोजन को सफल बनाने के लिए विविध समितियां गठित की हैं। उधर, उदयपुर संभाग की टीमों का चयन अब 15 दिसम्बर के स्थान पर 22 दिसम्बर को किया जाएगा।

गांधी ग्राउण्ड व खेलगांव में होगा चयन ट्रायल
अतिरिक्त संभागीय आयुक्त छोगाराम देवासी ने बताया कि टेबल टेनिस महिला एवं पुरूष, वॉलीबाल पुरूष, कबड्डी महिला एवं पुरूष, बैडमिंटन महिला एवं पुरूष तथा बॉस्केटबाल पुरूष टीम का चयन ट्रायल 22 दिसम्बर को सुबह 11 बजे से चेतक सर्कल स्थित महाराणा भूपाल स्टेडियम में तथा टेनिस महिला एवं पुरूष तथा क्रिकेट पुरूष टीम का चयन ट्रायल खेलगांव उदयपुर में होगा। श्री देवासी ने संभाग के सभी विभागाध्यक्षों को अपने-अपने विभाग के इच्छुक एवं दक्ष अधिकारियों-कर्मचारियों की चयन ट्रायल में सहभागिता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं।  प्रतियोगिता में निगम, मण्डलों, स्वायत्तशासी संस्थाओं के अधिकारी-कर्मचारी, दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी, ठेका श्रमिक, संविदा अधिकारी-कर्मचारी, कार्यप्रभारित अधिकारी-कर्मचारी तथा पुलिस विभाग के बेल्टधारी अधिकारी-कर्मचारी पात्र नहीं होंगे।

समितियां गठित
जिला कलक्टर नमित मेहता ने प्रतियोगिता के सफल और सुव्यवस्थित आयोजन को लेकर विविध समितियां गठित की हैं। इसमें आयोजन समिति, उद्घाटन - समापन समारोह एवं भोजन व्यवस्था समिति, आवास समिति, परिवहन समिति, खेलकूद समिति, चिकित्सा समिति, प्रचार-प्रसार समिति, प्रोटेस्ट समिति, कानून एवं शांति व्यवस्था समिति, प्रमाण पत्र, निमंत्रण पत्र मुद्रण समिति, नियंत्रण कक्ष समिति, जल, विद्युत, सफाई एवं सामान्य व्यवस्था समिति, सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति तथा क्रय-विक्रय समिति गठित करते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.