मतदाता जागरूकता एवं डिजिटल सक्षमता को आयोजित की गई

( 709 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Dec, 25 07:12

मतदाता जागरूकता एवं डिजिटल सक्षमता को आयोजित की गई

जैसलमेर। गाँधी बाल मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय जैसलमेर में जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) जैसलमेर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी (स्वीप प्रकोष्ठ नोडल अधिकारी ) रश्मि रानी एवं स्वीप प्रकोष्ठ समन्वयक के निर्देशानुसार  में SIR (pecial Intensive Revision) प्रणाली पर आधारित एक व्यापक एवं तकनीकी रूप से उन्नत मतदाता जागरूकता एवं डिजिटल सक्षमता गतिविधि आयोजित की गई।

     गाँधी बाल मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय जैसलमेर में आयोजित कार्यक्रम अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस को केंद्र में रखते हुए हमारे वोट का संविधानिक महत्व बताते हुए आज के संदर्भ में  SIR के सम्बन्ध में विशेष गहन पुनरीक्षण से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को प्रदान कीं। स्वीप प्रकोष्ठ के गोविन्द गर्ग की  ओर से SIR  प्रणाली के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि SIR आधार तिथि 01 जनवरी 2026 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके मतदाताओं को पंजीकृत करते हुए Form&6 (नया नाम जोड़ना) VHA एप से ऑनलाइन या ऑफलाइन भरकर  BLO के माध्यम से अपना नाम मतदाता सूची में जुडवा सकते हैं । कार्यक्रम में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी VHA  सक्षम , KYC o C&VIGIL एप की जानकारी भी प्रदान की गई कल अंतिम तिथि का इन्तजार किये बिना आज ही वंचित पात्र मतदाता अपने गणना प्रपत्र BLO को जमा करना सुनिश्चित करें । आज के दिन ही SVEEP के माध्यम से प्राप्त मुख्य निर्वाचान अधिकारी राजस्थान के निर्देशानुसारs अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर गतिविधियों का आयोजन भी सुनिश्चित करें ।

   इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्य बोहरा ने  मय स्टाफ ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय सहभागिता प्रदान की गई।

     भाषण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

     इसी प्रकार आज राजकीय कन्या महाविद्यालय जैसलमेर में ELc कल्ब द्वारा  ’’आज हमारा वोट का संवेधानिक अधिकार एवं नैतिक कर्तव्य ’’ पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन ईएलसी प्रभारी विनोद कुमार बिश्नोई द्वारा किया गया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.