एस आई आर के तहत संचालित गतिविधयों के अन्तर्गत हुआ भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

( 759 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Dec, 25 07:12

एस आई आर के तहत संचालित गतिविधयों के अन्तर्गत हुआ भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

जैसलमेर। जिला कलेक्टर, जैसलमेर के निर्देशानुसार आज राजकीय महाविद्यालय पोकरण में राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के उपलक्ष्य में “हमारा वोट का संवैधानिक अधिकार एवं नैतिक मतदान का महत्व” विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं में मताधिकार के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना तथा लोकतांत्रिक प्रक्रिया में नैतिक एवं ईमानदार सहभागिता को प्रोत्साहित करना था।

प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने भारतीय लोकतंत्र में मताधिकार संबंधी संवैधानिक प्रावधानों पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने मतदाता पंजीकरण एवं अग्रिम पंजीकरण से संबंधित मूलभूत जानकारी, SSR ¼Special Summary Revision½एवं SIR ¼Special Integrated Revision½ के बीच अंतर और उनकी अवधारणाओं को सरल एवं प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया। भाषणों में बताया गया कि वर्ष 2026 की ैप्त् प्रक्रिया युवाओं को अधिक सुविधाजनक ढंग से मतदाता सूची में नाम जोड़ने का अवसर प्रदान करेगी।

प्रतिभागियों ने चुनाव आयोग के आधुनिक तकनीकी साधनों जैसे ECI NET] VHA ¼Voter Helpline App½] VIGIL App आदि की उपयोगिता पर भी प्रकाश डाला। इन ऐप्स के माध्यम से मतदाता पंजीकरण, शिकायत निवारण, आचार संहिता उल्लंघन की रिपोर्टिंग तथा अन्य चुनाव-संबंधी सेवाएँ डिजिटल माध्यम से आसानी से उपलब्ध हो जाती हैं।

भाषण प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए देवेन्द्र सिंह भाटी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि भादू कंवर द्वितीय स्थान तथा अशोक ने तृतीय स्थान हासिल किया। निर्णायक मंडल ने विजेताओं की प्रस्तुति की सराहना करते हुए कहा कि युवाओं द्वारा प्रस्तुत विचार आधुनिक लोकतंत्र के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण दर्शाते हैं।

कार्यक्रम में प्रो. डॉ. जी. आर. सुथार तथा ईएलसी प्रभारी लाल सिंह ने भी संबोधित किया। दोनों वक्ताओं ने मतदान की उपयोगिता, लोकतांत्रिक जिम्मेदारी तथा युवाओं की निर्णायक भूमिका पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि एक जागरूक मतदाता न केवल राष्ट्र निर्माण में भागीदार बनता है, बल्कि लोकतांत्रिक संस्थाओं को मजबूती प्रदान करता है।

कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय प्रशासन द्वारा 1 जनवरी 2026 को 18 वर्ष पूर्ण करने जा रहे ऐसे सभी विद्यार्थियों को मतदाता के रूप में पंजीकरण कराने के लिए प्रेरित किया गया, जो अभी तक अपंजीकृत हैं। विद्यार्थियों को अपडेटेड मतदाता सूची की प्रक्रिया समझाते हुए मतदान के प्रति जिम्मेदार और सजग रहने की शपथ भी दिलाई गई।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.