2 सालः नव उत्थान-नई पहचान, बढ़ता राजस्थान-हमारा राजस्थान

( 630 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Dec, 25 07:12

बैठक में की वर्तमान सरकार की दूसरी वर्षगांठ कार्यक्रम तैयारियों की समीक्षा

2 सालः नव उत्थान-नई पहचान, बढ़ता राजस्थान-हमारा राजस्थान

श्रीगंगानगर, वर्तमान सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित की जाने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इस दौरान जिला कलक्टर डॉ. मंजू के निर्देशन में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा और तैयारियों पर विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए समस्त विभागीय अधिकारियों को समुचित कार्यवाही के लिये निर्देशित किया गया।
एडीएम प्रशासन श्री सुभाष कुमार ने बताया कि वर्तमान सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विकसित भारत/की पहल के चार स्तंभ गरीब, युवा, अन्नदाता व नारी शक्ति को ध्यान रखते हुए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि 12 दिसम्बर को बढ़ता राजस्थान-हमारा राजस्थान, रथों की रवानगी जयपुर मुख्यालय से जिलों की ओर प्रस्थान विधानसभा क्षेत्रों में जायेंगे। नवाचार दिवस कॉन्क्लेव स्टार्ट अप व राजस्थान वेंचर कैपिटल फंड का शुभारंभ होगा।
13 दिसम्बर को सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत समस्त जिलों में सुरक्षा प्रहरी वॉलिंटियर के माध्यम से जागरूकता, सुरक्षा शपथ एवं ऑटोवाहन रैली, इसका नोडल परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग होगा। 14 दिसम्बर को स्वच्छता कार्यक्रम के तहत मंदिरों, स्मारकों आदि की साफ-सफाई करवाई जायेगी। जिले में पंचायत स्तर पर अभियान चलेगा। इसका नोडल स्वायत्त शासन व पंचायती राज विभाग होगा। 15 दिसम्बर को रक्तदान शिविर, आरोग्य कैम्प व गौसेवा कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसका नोडल चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग होगा।
16 दिसम्बर को जिला स्तरीय प्रदर्शनी का शुभारम्भ होगा। इसका नोडल सूचना एवं जनसंपर्क विभाग होगा। इसी दिन सभी राजकीय कार्यालयों में एक घंटे का साफ-सफाई अभियान चलेगा। 17 दिसम्बर को सात दिवसीय ग्रामीण एवं शहरी समस्या समाधान शिविरों का आयोजन जिलों में होगा। इसके नोडल स्वायत्त शासन विभाग होगा। 18 दिसम्बर को महिला सम्मेलन होगा, जिसका नोडल स्कूल शिक्षा विभाग होगा। इसी दिन मुख्यमंत्री रसोई गैस सब्सिडी योजना के तहत 59 लाख परिवारों को 142 करोड़ रूपये की राशि डीबीटी के माध्यम से दी जायेगी। 70 करोड़ रूपये की सहायता पालनहार योजना में, 50 करोड़ रूपये की सहायता ट्रांसपोर्ट वाउचर योजना तथा 7.5 करोड़ रूपये की सहायता बालिका दुरस्त शिक्षा योजना के अंतर्गत दी जायेगी।
इसी दिन 5 हजार लखपति दीदीयों को 50 करोड़ रूपये की ऋण सहायता, लाभ वितरण, जिलों में छात्राओं को साईकित, स्कूटी का वितरण किया जायेगा। 19 दिसम्बर को किसान सम्मेलन, उन्नत खेती-समृद्ध किसान, आगे बढ़ रहा राजस्थान कार्यक्रम होगा। इसका नोडल कृषि एवं उद्यानिकी विभाग होगा। इस दिन डीबीटी के माध्यम से 65 लाख किसानों को 650 करोड़ रूपये की किसान सम्मान निधि राशि का आवंटन, विभिन्न योजनाओं में 31600 किसानों को 200 करोड़ रूपये का अनुदान, कृषि आदान-अनुदान में 5 लाख किसानों को 700 करोड़ रूपये की राशि डीबीटी के माध्यम से दी जायेगी। मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादन संबल योजना में 4.50 लाख पशुपालकों को 200 करोड़ रूपये अनुदान दिया जायेगा।
इसी प्रकार 21 दिसम्बर को रन फॉर विकसित राजस्थान का आयोजन किया जायेगा। इसके नोडल युवा मामले एवं खेल विभाग होगा। 22 दिसम्बर को युवा रोजगार दिवस होगा। जिला स्तर पर युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किये जायेंगे। इस कार्यक्रम के लिये ग्रामीण विकास विभाग नोडल विभाग रहेगा। 23 दिसम्बर को पर्यावरण सरंक्षण अभियान चलेगा। इसका नोडल वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग होगा। 24 दिसम्बर को कॉनक्लेव, हवेलियों से हरियाली तक कार्यक्रम, इसका नोडल पर्यटन विभाग तथा 25 दिसम्बर को सुशासन दिवस के दिन जिला, उपखण्डों एवं अटल सेवा केन्द्रों में प्रातः 9.30 बजे सुशासन दिवस की शपथ दिलवाई जायेगी। इसी दिन सभी विधानसभा क्षेत्रों में रथ यात्रा का समापन होगा।
बैठक में जिला परिषद सीईओ श्री गिरधर, नगर विकास न्यास सचिव श्री अशोक असीजा, एसडीएम श्री नयन गौतम, श्री हरीराम चौहान, श्री रविन्द्र यादव, श्री भीमसेन स्वामी, डॉ. सतीश शर्मा, श्री पवन शर्मा, श्री गिरजेश कांत शर्मा, श्रीमती प्रीति गर्ग, श्री देवानंद, डॉ. संजीव मलिक, श्री दुष्यंत जैन, सीएमएचओ डॉ. अजय सिंगला सहित अन्य मौजूद रहे। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.