मानवाधिकार दिवस पर कॉलेज में जागरूकता के लिये गोष्ठी आयोजित

( 288 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Dec, 25 07:12


श्रीगंगानगर,  राजकीय महाविद्यालय हिन्दुमलकोट श्रीगंगानगर में 10 दिसम्बर मानवाधिकार दिवस के अवसर पर राजनीति विभाग की डॉ. सुचित्रा दिवाकर के निर्देशन में एक महत्वपूर्ण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता, जागरूकता और उत्तरदायित्व की भावना विकसित करना था।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रधानाचार्या श्रीमती अमरदीप कौर के स्वागत एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुई। मुख्य अतिथि ने कहा कि मानवाधिकार केवल अधिकारों की बात नहीं, बल्कि मानवीय मूल्यों, सम्मान और समानता को स्थापित करने का संकल्प है। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि मानवाधिकारों की रक्षा हर नागरिक की नैतिक जिम्मेदारी है। स्नेहा, जसप्रीत, गुरअंशवीर, करण, साक्षी, लव प्रीत, अमनदीप कौर एवं अन्य विद्यार्थियों ने मानवाधिकारों के विभिन्न पहलुओं जैसे शिक्षा का अधिकार, समानता का अधिकार, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, बाल अधिकार को सुंदरता से प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर डॉ. ज्योति सरीन ने कहा कि मानवाधिकार सिर्फ क़ानूनी शब्द नहीं हैं, बल्कि एक मानवीय आचरण है, जिसका पालन हर स्तर पर आवश्यक है। उन्होंने विद्यार्थियों को इन सिद्धांतों को अपने व्यवहार में अपनाने का संदेश दिया। कार्यक्रम में अनेक छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर  कॉलेज के सभी संकाय सदस्यों एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन स्नेहा ने किया


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.