क्षेत्रीय रेल प्रशिक्षण संस्थान में पुस्तक समीक्षा प्रतियोगिता का सफल आयोजन 

( 557 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Dec, 25 07:12

क्षेत्रीय रेल प्रशिक्षण संस्थान में पुस्तक समीक्षा प्रतियोगिता का सफल आयोजन 

उदयपुर | नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति उदयपुर के तत्वावधान में क्षेत्रीय रेल प्रशिक्षण संस्थान, उदयपुर द्वारा 10 दिसंबर को 'पुस्तक समीक्षा प्रतियोगिता' संस्थान के शास्त्री सभागार में आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में उदयपुर के विभिन्न केंद्र सरकार के कार्यालयों, बैंकों व उपक्रमों के कुल 10 प्रतिभागियों द्वारा विभिन्न विधाओं की पुस्तकों की समीक्षा की गई। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री प्रशांत कुमार सिन्हा, आयुक्त, क्षेत्रीय भविष्य निधि कार्यालय, उदयपुर रहे एवं अध्यक्षता क्षेत्रीय रेल प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य श्री जय प्रकाश ने की। कार्यक्रम में संस्थान के सभी अधिकारीगण, प्रशिक्षकगण, कर्मचारीगण एवं लगभग 400 प्रशिक्षार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत में अध्यक्ष व सभी अथितियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन किया गया। इस प्रतियोगिता में मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष पत्रकारिता विभाग श्री कुंजन आचार्य, श्रीमती दीपा पंत 'शीतल', कवयित्री एवं साहित्यकार तथा श्रीमती मनीषा कांतिवाल जी, पुस्तक प्रेमी एवं विश्लेषिका विशेषज्ञ निर्णायकगण थे।
इस कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण में कर्नल जेम्स टॉड द्वारा लिखित 'राजस्थान का पुरातत्व एवं इतिहास', निठल्ले की डायरी, गुनाहों का देवता, मधुशाला, दीवार में एक खिड़की रहती थी जैसी पुस्तकें रही।
कार्यक्रम के निर्णायक अतिथि एवं प्रोफेसर श्री कुंजन आचार्य ने अपने उद्बोधन में पुस्तकों के पठन के साथ आत्म विवेचना पर जोर दिया। उन्होंने समीक्षा के विविध आयामों पर भी प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री प्रशांत कुमार सिन्हा ने आज के दौर में इस प्रकार के आयोजनों की महत्ता बताते हुए पुस्तक पठन की प्रासंगिकता पर बल दिया।
कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष व प्राचार्य श्री जय प्रकाश द्वारा सभी भाग लेने वाले प्रतिभागियों की समीक्षा को सराहा गया, साथ ही पुस्तकों का जीवन में महत्व एवं पुस्तक पठन पर बल दिया। प्राचार्य ने कहा कि “ऐसी प्रतियोगिता व कार्यक्रमों से पठन संस्कृति को बढ़ावा मिलता है।” उन्होंने प्रशिक्षण संस्थान में उपलब्ध अन्य ज्ञान संसाधनों व आयोजित होने वाली साहित्यिक गतिविधियों के प्रभावों की विवेचना की।
प्रतियोगिता में सुश्री आरती जोशी, प्रथम, भारतीय खाद्य निगम मंडल कार्यालय उदयपुर, श्री रोहित गुप्ता, कर्मचारी राज्य बीमा निगम, उप क्षेत्रीय कार्यालय, उदयपुर द्वितीय तथा श्री प्रमोद कुमार पांडेय, क्षेत्रीय रेल प्रशिक्षण संस्थान, उदयपुर तृतीय स्थान पर रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.