मध्य प्रदेश से न्हावा शेवा के लिए डीपी वर्ल्ड की नई एक्जिम रेल सर्विस शुरू

( 899 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Dec, 25 08:12

पावरखेड़ा में इंटीग्रेटेड लॉजिस्टिक्स केंद्र से वैश्विक बाजारों तक ज्यादा तेज, ज्यादा पर्यावरण के अनुकूल एवं ज्यादा भरोसेमंद पहुंच मिलेगी

मध्य प्रदेश से न्हावा शेवा के लिए डीपी वर्ल्ड की नई एक्जिम रेल सर्विस शुरू

 डीपी वर्ल्ड ने मध्य प्रदेश स्थित पावरखेड़ा को मुंबई में न्हावा शेवा कंटेनर टर्मिनल से जोड़ने के लिए नई एक्सपोर्ट-इम्पोर्ट (एक्जिम) रेल सर्विस लॉन्च की है। इससे वैश्विक एवं घरेलू बाजारों तक राज्य की सीधी पहुंच मजबूत होगी। इस सर्विस को हफ्ते में दो दिन डीपी वर्ल्ड के मल्टीमोडल लॉजिस्टिक्स पावरखेड़ा (डीपी वर्ल्ड पावरखेड़ा) से संचालित किया जाएगा। इसे इस तरह से डिजाइन किया गया है, जिससे लॉजिस्टिक्स की लागत एवं कार्बन उत्सर्जन कम करते हुए कार्गो मूवमेंट को तेज किया जा सके।

 

डीपी वर्ल्ड का पावरखेड़ा, लॉजिस्टिक्स कंपोजिट हब ग्राहकों को स्पेशियस कम्प्लायंट वेयरहाउस, इनलैंड कंटेनर यार्ड और डेडिकेटेड रेल एरिया वाला इकोसिस्टम देता है। इससे सीधे ट्रेन से कार्गो की लोडिंग अनलोडिंग संभव होती है। यहां कंटेनर रिपेयर केंद्र भी है, जिससे कंटेनर्स को चावल एवं गारमेंट कार्गो के लिए उपयुक्त बनाया जाता है। यहां कृषि उत्पादों की प्रोसेसिंग एवं मैन्यूफैक्चरिंग के लिए समर्पित जगह, जल्दी खराब होने वाले उत्पादों, दवाओं एवं कृषि उत्पादों जैसे संवेदनशील कार्गो के लिए टेंपरेचर कंट्रोल्ड मॉड्यूल के साथ आधुनिक कोल्ड स्टोरेज भी है। कुल मिलाकर पावरखेड़ा में इन सुविधाओं से ग्राहकों को पोर्ट पर एक ही जगह से वैल्यू एडेड सर्विसेज, स्टोरेज एवं रेल मूवमेंट की सुविधा मिल जाती है। इससे देरी कम करने, दक्षता बढ़ाने और तेज एवं ज्यादा को-ऑर्डिनेटेड ऑपरेशंस एवं गेटवे पोर्ट्स तक भरोसेमंद कनेक्टिविटी से लॉजिस्टिक्स की कुल लागत को कम करने में मदद मिलती है।

 

डीपी वर्ल्ड सबकॉन्टिनेंट के रेल एवं इनलैंड टर्मिनल्स वाइस प्रेसिडेंट अधेन्द्रू जैन ने कहा, ‘हमारा पावरखेड़ा हब ग्राहकों के लिए गेम चेंजर है, विशेषरूप से एग्री-प्रोसेसिंग एवं फूड सेक्टर से जुड़े ग्राहकों के लिए। यहां वेयरहाउसिंग, कोल्ड स्टोरेज और बॉन्डेड लॉजिस्टिक्स का बेहतरीन इंटीग्रेशन मिलता है। मल्टीमोडल कनेक्टिविटी से दक्षता के साथ घरेलू एवं एक्जिम कार्गो मूवमेंट सुनिश्चित होता है और ट्रांजिट टाइम में उल्लेखनीय कमी आती है। हम अभी न्हावा शेवा के लिए हफ्ते में दो दिन इस सर्विस का संचालन कर रहे हैं। ग्राहकों की ओर से मजबूत मांग को देखते हुए भविष्य में इस सर्विस को रोजाना किया जा सकता है। यह हब केवल सप्लाई चेन की दक्षता को बढ़ाने वाला है, बल्कि पारंपरिक सड़क परिवहन की तुलना में कार्बन उत्सर्जन को करीब 70 प्रतिशत कम करते हुए पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा देता है। हमें इन क्षेत्रों के बीच ज्यादा तेज, ज्यादा पर्यावरण के अनुकूल एवं ज्यादा भरोसेमंद ट्रेड लिंक उपलब्ध कराने का गर्व है।

 

अपनी लॉजिस्टिक्स पॉलिसी 2025 के साथ मध्य प्रदेश की रणनीतिक स्थिति इसे उभरता हुआ ट्रेड एवं मैन्यूफैक्चरिंग पावरहाउस बना रही है। वित्त वर्ष 2024-25 में जीएसडीपी में यहां के मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर की 19 प्रतिशत की मजबूत हिस्सेदारी रही थी। नई रेल सर्विस से मंडीदीप, भोपाल, इटारसी, नर्मदापुरम (होशंगाबाद), पिपरिया, रायसेन और सीहोर की इंडस्ट्रियल बेल्ट के उद्योगों के लिए तीन दिन में भारत के सबसे व्यस्त कंटेनर पोर्ट तक पहुंच सुनिश्चित होगी।

 

एग्री-प्रोसेसिंग, केमिकल, फूड, स्टील, टेक्सटाइल, स्टोन, टिंबर और सीमेंट उद्योगों को ज्यादा भरोसे, कंस्टम्स बॉन्डेड वेयरहाउसिंग, रेगुलेटरी सपोर्ट और घरेलू एवं आयात बाजारों के लिए समयबद्ध शिपमेंट का लाभ मिलेगा। इस केंद्र को मासिक तौर पर 1400 टीईयू से ज्यादा रेल क्षमता से समर्थन मिलेगा, जिसे मांग के अनुरूप बढ़ाया जा सकता है।

 

100 से ज्यादा कंटेनर रैक एवं स्पेशल फ्रेट ट्रेन ऑपरेटर (एसएफटीओ) रैक, 16,000 से ज्यादा कंटेनर और आखिरी छोर तक डिलीवरी के लिए ट्रेलर्स के साथ भारत में डीपी वर्ल्ड के इनलैंड नेटवर्क में 50 से ज्यादा एक्जिम एवं घरेलू रेल रूट शामिल हैं। डीपी वर्ल्ड अग्रणी इंटीग्रेटड लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशन प्रदाताओं में से है, जो पाली, मोदीनगर, पानीपत, हजीरा, हिंडौन, अहमदाबाद एवं हैदराबाद में अपने रेल टर्मिनल्स के साथ भारत में लॉजिस्टिक्स ट्रांसफॉर्मेशन को गति दे रही है। इन टर्मिनल्स के माध्यम से ग्राहकों को अनूठे रेल सॉल्यूशंस मिलते हैं और बाजार तक पहुंच की नई संभावनाएं खुलती हैं।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.