'कलिंका’ में तांत्रिक की भूमिका में नज़र आएगी नवोदित अदाकारा पूनम.

( 1500 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Dec, 25 10:12

'कलिंका’ में तांत्रिक की भूमिका में नज़र आएगी नवोदित अदाकारा पूनम.

बॉलीवुड के चर्चित लेखक धीरज कुमार मिश्रा की कहानी पर आधारित फिल्मोनिया प्रोडक्शन और वागीश सारस्वत फिल्म प्रोडक्शन के संयुक्त तत्वाधान में बनने जा रही सस्पेंस थ्रिलर फिल्म ‘कलिंका’ में नवोदित अदाकारा पूनम एक तांत्रिक की भूमिका में नज़र आएगी। पूनम का किरदार केवल एक तांत्रिक नहीं, बल्कि एक ऐसी दिव्य शक्ति का स्वरूप है, जिसमें खूबसूरती, तेज़, रहस्य और शक्ति—चारों का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा। इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रही हैं मशहूर कथक नृत्यांगना दुर्गेश्वरी सिंह, जो कथक गुरु बिरजू महाराज और उनकी सुपुत्री ममता महाराज की शिष्या हैं। नवोदित अदाकारा पूनम की स्टाइल, उनकी इंटेंसिटी और उनका ग्लैमरस प्रेज़ेंस ‘कलिंका’ को एक नए और ऊँचे स्तर पर ले जाने वाला है। उत्तराखंड के खूबसूरत शहरों हरिद्वार, ऋषिकेश और देहरादून इस फिल्म की शूटिंग बहुत जल्द ही शुरू होने वाली है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.