दिल्ली सहित राजस्थान फाउंडेशन के विभिन्न चैप्टर्स अध्यक्षों और सदस्यों की मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से भेंट

( 1164 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Dec, 25 04:12

प्रवासी राजस्थानियों का अपनी मिट्टी से जुड़ाव बना रहे -मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 

दिल्ली सहित राजस्थान फाउंडेशन के विभिन्न चैप्टर्स अध्यक्षों और सदस्यों की मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से भेंट

गोपेन्द्र नाथ भट्ट 

जयपुर।
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को जयपुर शासन सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में प्रथम प्रवासी राजस्थानी दिवस में भाग लेने आए राजस्थान फाउंडेशन के दिल्ली सहित सूरत, लंदन, दुबई, सिंगापुर, कंपाला,टोक्यो, दोहा, म्यूनिख, न्यूयॉर्क , भुवनेश्वर, नैरोबी एवं कोलकाता चैप्टर्स के सदस्यों के साथ संवाद किया इस दौरान उन्होंने सभी चैप्टर्स के प्रतिनिधियों से बातचीत कर उनके विचार और सुझाव सुने। प्रवासी संवाद के दौरान दो दिनों में मुख्यमंत्री शर्मा ने 13 एनआरआर चैप्टर्स के सदस्यों सहित जाम्बिया, घाना व न्यूजीलैंड के प्रवासी राजस्थानियों से संवाद किया।

दिल्ली चेप्टर के प्रतिनिधि मंडल में अध्यक्ष डॉ. रामअवतार किला, डॉ एस एन चांडक,नवरतन अग्रवाल बीकानेर वाला, सुशीला किला,रोहित भारद्वाज,राजेश सोनी, दीपक अग्रवाल,जी  एन भट्ट,वीडी पारीख,श्याम बागरी,विकास यादव,एल.पी. बोथरा,विनोद बापना,रमेश बिजारनिया,पवन कुमार यादव, पंकज केजरीवाल आदि शामिल थे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि राजस्थान फाउंडेशन के माध्यम से प्रवासी राजस्थानियों के जुड़ाव को और मजबूत किया जा रहा है। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा प्रवासी राजस्थानी दिवस पर राजस्थान फाउंडेशन के 14 नए चैप्टर्स की घोषणा की गई है। जिससे इन चैप्टर्स की कुल संख्या अब बढ़कर 40 हो गई है।

मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि प्रवासी राजस्थानियों का अपनी मिट्टी से जुड़ाव बना रहे, इसके लिए हमारी सरकार ने जयपुर में प्रथम प्रवासी राजस्थानी दिवस पर ऐतिहासिक आयोजन किया। प्रवासियों के कल्याण तथा उनके हितों के लिए ‘राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय प्रवासी राजस्थानी मामलात विभाग’ का गठन किया गया है। साथ ही, प्रवासी राजस्थानी नीति भी लाॅन्च की गई है। उन्होंने
कहा कि सरकार द्वारा ईज आॅफ डूइंग बिजनेस के लिए प्राथमिकता से कार्य किया गया है। साथ ही, निवेशकों के लिए ‘राजनिवेश’ पोर्टल भी महत्वपूर्ण है, जिसके माध्यम से निवेशक मिनटों में ई-रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर अपने प्रोजेक्ट की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार प्रवासी राजस्थानियों के हित में लगातार कार्य कर रही है।

मुख्यमंत्री शर्मा ने सभी चैप्टर्स के प्रतिनिधियों से बातचीत कर उनके द्वारा राज्य में किए जाने वाले निवेश प्रस्तावों पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निवेशकों की राज्य में निवेश के लिए हर संभव मदद की जाए। साथ ही, सिंगल विंडो क्लीयरेंस के माध्यम से उनके निवेश प्रस्तावों पर आवश्यक कार्यवाही की जाए।

मुख्यमंत्री शर्मा ने बताया कि राजस्थान पर्यटन,सूचना प्रौद्योगिकी, नवीकरणीय ऊर्जा, कृषि, चिकित्सा सहित अनेक क्षेत्रों में तेजी से आगे बढ़ रहा है। साथ ही, प्रदेश की भौगोलिक विविधता एवं समृद्ध सांस्कृतिक विरासत इस विकास यात्रा को और मजबूती देती है। उन्होंने कहा कि प्रवासी राजस्थानी प्रदेश की इस प्रगति में बड़े साझेदार बने हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि हम सभी के सहयोग से राजस्थान को देशभर में अग्रणी राज्य बनाकर विकसित राजस्थान के संकल्प को पूरा किया जा सकेगा।


इस दौरान देश-विदेश से आए विभिन्न चैप्टर्स के सदस्यों ने मुख्यमंत्री को प्रथम प्रवासी राजस्थानी दिवस के अभूतपूर्व आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से दुनिया भर में बसे प्रवासी राजस्थानियों को एक मंच पर आने का मौका मिला है। प्रवासी राजस्थानियों ने कहा कि वे भी अपनी मातृ भूमि में निवेश को इच्छुक है तथा राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में निवेश कर भी रहे हैं । साथ ही वे इस निवेश को और बढ़ाने के लिए उत्सुक हैं, जिससे प्रदेश के विकास में अपनी सक्रिय भूमिका निभा सके। संवाद के दौरान प्रवासी राजस्थानियों ने हाॅस्पिटैलिटी एवं ट्यूरिज्म सेक्टर, वैलनेस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डिजिटल लिटरेसी, आईटी, सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग फाॅर विमेंस, फिल्म शूटिंग, फाॅरेन लैंग्वेज, स्किल डेवलपमेंट, ड्रोन मैन्युफैक्चरिंग, मेडिसिन एवं हैल्थ इक्विपमेंट, मल्टी स्पेशियलिटी हाॅस्पिटल सहित विभिन्न सेक्टर्स में निवेश करने की मंशा जताई।

इस दौरान सभी चैप्टर्स द्वारा मुख्यमंत्री का स्वागत अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव अखिल अरोड़ा,उद्योग विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव शिखर अग्रवाल,राजस्थान फाउंडेशन की आयुक्त मनीषा अरोड़ा सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.