राजस्थान में बड़ी सादड़ी से मावली रेलवे लाइन को देबारी रेलवे स्टेशन तक बिछाने की मांग।

( 285 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Dec, 25 04:12

मेवाड़ क्षेत्र सहित राजस्थान में पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा।

नई दिल्ली संसद सत्र के दौरान गुरुवार को राज्यसभा में सांसद श्री चुन्नीलाल गरासिया ने बड़ी सादड़ी से मावली आ रही ब्रॉड गेज रेलवे लाइन का सर्वे कराकर इसे देबारी तक बिछाने के मांग रखू।

सांसद श्री गरासिया ने राज्यसभा में कहा कि राजस्थान का प्रसिद्ध पर्यटक क्षेत्र मेवाड़ जिसमें चित्तौड़गढ़, उदयपुर नाथद्वारा, रणकपुर में प्रतिवर्ष हजारों की संख्या में पर्यटक आते हैं। पिछले वर्ष के आंकड़े देखे जाए तो बड़ी सादड़ी-मावली-उदयपुर रेलमार्ग पर समस्त रेलवे स्टेशनों से यात्रियों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है और समस्त क्षेत्रवासियों को सस्ता व सुलभ रेलवे साधन उपलब्ध हो चुका है, चूंकि भविष्य में अब यह रेलवे लाइन मध्यप्रदेश के नीमच तक जोड़ने वाली है। इसी दिशा में हाल ही में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उदयपुर में रेलवे के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए।

उन्होंने कहा कि बड़ी सादड़ी से मावली होकर उदयपुर तक चलने वाली ट्रेन का सफर लगभग 124 किलोमीटर होता है, साथ ही मावली में पावर चेंज करने में समय भी लगता है। यह सब यथावत चल रहे हैं पर भविष्य में नीमच से आने वाली ट्रेनों का मावली जाकर खेमली-भीमल होकर देबारी और उदयपुर जाना होगा, जिसमें काफी समय लगेगा।

इस समस्या के निदान हेतु में श्री गरासिया ने भारत सरकार से मांग करते हुए कहा कि बड़ी सादड़ी से मावली आ रही ब्रॉडगेज रेलवे लाइन के मध्य, भविष्य में भटेवर-खेरोदा ओवर ब्रिज से दरोली-डबोक होकर देबारी स्टेशन तक मिलान के लिए नई ब्रेड गेराज रेल लाइन का सर्वे कर रेल लाइन बिछाई जाए, जिससे यात्रियों को और अधिक लाभ मिल सकेगा तथा इस लाइन के विकास से क्षेत्र में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

 

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.