नशे के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय सीमा क्षेत्र में जागरूकता की गूंज

( 99 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Dec, 25 06:12

 13 दिसंबर को मदेरा में जागृति हेतु आयोजित होगा नाटक कार्यक्रम

नशे के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय सीमा क्षेत्र में जागरूकता की गूंज

श्रीगंगानगर। जिला कलक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में नशा मुक्त श्रीगंगानगर नशे के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय सीमा क्षेत्र में जागरूकता की गूंज 13 दिसंबर 2025 को मदेरा में जागृति हेतु नाटक कार्यक्रम आयोजित होगा ।
 नशा मुक्त श्रीगंगानगर अभियान के अंतर्गत जिला कलेक्टर डॉ. मंजू एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन के नेतृत्व में मदेरा, रेणुका, रोहिड़ावाली के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयो में कार्यशाला आयोजित की गई। 13 दिसंबर को दोपहर 01 बजे मदेरा में अर्थियों को उठाने से अच्छा है जिम्मेदारियां उठाएं, नाटक के लिए ग्रामीणों को आमंत्रित किया गया।
 सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से नशा मुक्त श्रीगंगानगर अभियान के सह-प्रभारी विक्रम ज्याणी ने अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर बसे गांव मदेरा, रेणुका और रोहिड़ावाली के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में एक प्रभावशाली एवं भावनात्मक जागरूकता वर्कशॉप का आयोजन किया गया। नशे से खुद को, अपने गांव को और अपनी पीढ़ी को बचाने की सीख दी गई।  
यह कार्यक्रम युवाओं को यह संदेश देगा कि अर्थियां उठाने वाली पीढ़ी नहीं चाहिए, हमें जिम्मेदारी उठाने वाली पीढ़ी चाहिए, नशा न घर छोड़ता है, न भविष्य इसे रोकने के लिए जागरूकता आवश्यक है। ग्रामीणों में उत्साह, युवाओं में नई जागरूकता के साथ तीनों विद्यालयों के विद्यार्थियों ने नशा छोड़ने और छुड़वाने की शपथ ली। प्राचार्य मंजूबाला, संदीप बरोड़, रविन्द्र रावत ने कहा कि सीमा क्षेत्र में नशे के खिलाफ यह अभियान समय की सबसे बड़ी जरूरत है। ग्रामीणों की तरफ से राकेश मेघवाल, मनोज धारणिया, रोहिडांवाली के सरपंच प्रकाश व राजीव भादू ने 13 दिसंबर के कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया। पुलिस कांस्टेबल प्रवीण कुमार ने साइबर सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों के लिए युवाओं को जागरूक किया। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.