एमपीयूएटी का 19वां दीक्षान्त समारोह 22 दिसम्बर, 2025 सोमवार को आयोजित होगा

( 560 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Dec, 25 00:12

एमपीयूएटी का 19वां दीक्षान्त समारोह 22 दिसम्बर, 2025 सोमवार को आयोजित होगा

 

उदयपुर,  एमपीयूएटी का 19वां दीक्षान्त समारोह 22 दिसम्बर, 2025 (सोमवार) को आयोजित किया जायेगा। दीक्षान्त समारोह में सत्र 2024-25 में उत्तीर्ण स्नातक एवं 11 नवम्बर, 2024 से 22 नवम्बर, 2025 के मध्य उत्तीर्ण स्नात्तकोतर (निष्णात्) व विद्यावाचस्पति छात्रों को उपाधियां व योग्य छात्रों को स्वर्ण पदक प्रदान किये जायेगें। इस दीक्षान्त समारोह में कृषि, इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी, सामुदायिक विज्ञान, डेयरी एवं खाद्य प्रौद्योगिकी और मत्स्य पालन सहित विभिन्न संकायों में उत्तीर्ण छात्र-छात्रों को उपाधियाँ और स्वर्ण पदक प्रदान किए जाएँगे। दीक्षांत समारोह को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए माननीय कुलगुरु डॉ. प्रताप सिंह ने बताया कि हमारे विश्वविद्यालय का दीक्षान्त समारोह एक महत्वपूर्ण आयोजन है। दीक्षान्त समारोह को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया हैं। डॉ. सिंह ने दिनांक 02.12.2025 को इन सभी समितियों के संयोजकों, सह-संयोजकों एवं सदस्यों के साथ दीक्षान्त समारोह की तैयारी की समीक्षा एवं प्रगति की बैठक आयोजित की। बैठक के दौरान, डॉ. सिंह ने योजना और समन्वय, व्यय, स्थल चयन, मुख्य अतिथि, अतिथि सूची, निमंत्रण, रसद और उपकरण, पुरस्कार और पदक, रिहर्सल जैसे प्रमुख कार्यों पर विस्तार से ध्यान केंद्रित किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.