जन कल्याण अबोल जीवो के साथ साथ बोलते जीवो को हक्क दिलाने वाली सभी धर्मो की पार्टी है : हार्दिक हुंडिया

( 608 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Dec, 25 01:12

जन कल्याण अबोल जीवो के साथ साथ बोलते जीवो को हक्क दिलाने वाली सभी धर्मो की पार्टी है : हार्दिक हुंडिया

जैन मुनि नीलेश चंद्र जी द्वारा प्रेरित जन कल्याण पार्टी जैनो के साथ   देश के अबोल जीवो के साथ साथ , जन जन का कल्याण हो वो उच्च भावना रखने वाली पार्टी है । पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हार्दिक हुंडिया ने बताया की विश्व में जन कल्याण पहली ऐसी पार्टी है वो उन उम्मीदवारों का प्रचार करेगी , जिताने की कोशिश करेगी जो उम्मीदवार जनता के साथ साथ अबोल जीवो की रक्षा के लिए , उनका हक्क दिलाने सदा तत्पर रहे । उम्मीदवार चाहे जन कल्याण , बीजेपी , कांग्रेश , शिवसेना , मनसे , राष्ट्रवादी कोई भी पक्ष के हो । हम को किसी से कोई लड़ाई या झगड़ा नहीं है । हार्दिक हुंडिया ने कहा हम राजनीति में सुशासन की राजनीति करने आए है । सभी पक्षों के सभी विजय नेता एक दूसरे पक्ष या विरोध पक्ष के साथ मिल जुट कर रहते है तो हम प्रजा क्यों एक दूसरे के विरोध में रहें ? हार्दिक हुंडिया ने बहुत अच्छी बात कही की देश के यशस्वी प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी हो या महाराष्ट्र के मुख्य मंत्री देवेंद्र फड़नवीश हो , वो उम्मीदवार भले बीजेपी के हो लेकिन अब देश के , राज्य की सभी प्रजा के नेता है । हार्दिक हुंडिया ने कहा अब हमे ऐसा नेता हर चुनाव में जिताना है जो नेता ख़ुद जो सुविधा चाहता है वो उनको चुनकर लाने वाले प्रजा को भी दे । हार्दिक हुंडिया ने कहा की मैंने कई जैन धर्म के नाम पे धर्म के विरुद्ध कार्य करने वाले के काले कारनामे खोले तो मेरे पर एफआईआर , एक नहीं दो , वो भी जैन संतों द्वारा । हार्दिक हुंडिया ने कहा मैं ख़ुद जैन हूँ तो धर्म के नाम जो अधर्म होता है वो समाज के सामने लाना मेरा फ़र्ज़ है , कारीबंद ३० साल से पत्रकारिता में हूँ । मैंने कई ऐसी खबरे प्रकाशित की जो समाज, धर्म और व्यापार को नुकशान करती है क्युकी मुजे सभी को सावधान करना है । धर्म को नुकशान करती खबर से धर्म प्रेमियो को जागृत किया तो मुजे न्याय मिलना चाहिये वहाँ अन्याय का शिकार बन गया ? हार्दिक हुंडिया ने कहा मुजे पूरा विश्वास है की राज नीति में सत्ता मिलने के बाद ग़लत काम कैसे बंद हो , न्याय के साथ अन्याय ना हो वो मेरा पहला कर्तव्य होगा और इसी लिये मैं राज नीति में आया हूँ । कबूतरो और धर्म के लिए खुमारी से लड़ने वाले संत निलेश चंद्रजी ने पार्टी की घोषणा करने बाद उन्होंने जन कल्याण पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का ताज मुजे पहनाया तो मुजे अब राजनीति में आगे बढ़कर सभी पार्टी का साथ लेकर सुशासन की राज नीति करनी है । हार्दिक हुंडिया ने कहा की हम सभी ने महाराष्ट्र में तब विकास किया जब हमे हमारे महाराष्ट्रीयन भाई को साथ मिला ।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.