मेवाड़ के लाल अभिराज बने लेफ्टिनेंट, रविवार को उदयपुर में होगा स्वागत

( 328 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Dec, 25 11:12

परिवार आज देहरादून में पासिंग आउट परेड में शामिल हुआ

मेवाड़ के लाल अभिराज बने लेफ्टिनेंट, रविवार को उदयपुर में होगा स्वागत
उदयपुर । लेफिटनेंट बने मेवाड़ के लाल अभिराज सिंह चौहान आज आईएमए देहरादून में रहे। उनके साथ परिजन आज देहरादून में पासिंग आउट परेड में मौजूद रहे और इस खास पल के साक्षी बने।

लेफ्टिनेंट पद पर पहुंचने के लिए अपनी 18 महीन की कठिन परीक्षा से गुजरने के बाद अब उनको बड़ी सफलता मिली।

अभिराज उदयपुर के होटल उद्यमी हरिसिंह चौहान के पौत्र, केशर सिंह चौहान के पुत्र व पुष्पेंद्र सिंह, डॉ पृथ्वी राज चौहान के भतीजे है।
उदयपुर आएंगे

अभिराज रविवार को उदयपुर आएंगे। वे सर्वऋतु विलास में सगज जी बावजी के दर्शन करेंगे और वहां उनका स्वागत किया जाएगा। बाद में उनके निवास स्थान सुभाषनगर में सर्व समाज द्वारा स्वागत किया जाएगा।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.