आभार एवं सम्मान समारोह उम्मीद“ (UMEED) पोर्टल” पर वक्फ सम्पत्तियों के पंजीकरण के सफल समापन के उपलक्ष्य में

( 803 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Dec, 25 11:12

आभार एवं सम्मान समारोह  उम्मीद“ (UMEED) पोर्टल” पर वक्फ सम्पत्तियों के पंजीकरण के सफल समापन के उपलक्ष्य में

अंजुमन तालीमुल इस्लाम, उदयपुर की ओर से वक्फ सम्पत्तियों के उम्मीद ‘ (UMEED) पोर्टल’ पर पंजीकरण के सफल एवं ऐतिहासिक समापन पर एक आभार एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

यह वक्फ पंजीकरण शिविर दिनांक 25 नवम्बर से 5 दिसम्बर 2025 तक अंजुमन तालीमुल इस्लाम, उदयपुर के केन्द्रीय कार्यालय में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस शिविर के संचालन में जिला अल्पसंख्यक विभाग (वक्फ सम्पत्तियाँ), उदयपुर का विशेष मार्गदर्शन, सहयोग एवं सक्रिय सहभागिता प्राप्त हुई।

सभी संबंधित महानुभावों के निष्ठावान, समर्पित एवं सतत प्रयासों के फलस्वरूप लगभग 100% वक्फ सम्पत्तियों का पंजीकरण पूर्ण किया गया, जो अपने आप में एक उल्लेखनीय एवं प्रशंसनीय उपलब्धि है।

अंजुमन तालीमुल इस्लाम, उदयपुर, इस अवसर पर निम्नलिखित महानुभावों एवं सहयोगियों के प्रति हृदय से आभार एवं कृतज्ञता व्यक्त करता है:

माननीय श्रीमती खुशबू शर्मा मैडम, जिला अल्पसंख्यक अधिकारी (DMO), उदयपुर

जनाब सलीम शेख साहब, अध्यक्ष, जिला वक्फ बोर्ड, उदयपुर

एडवोकेट जनाब अफ़सर ख़ान साहब, विधिक सलाहकार (वक्फ)

मदरसा से जुड़े 8–10 समर्पित एवं कर्मठ स्टाफ सदस्य, तथा

अल्पसंख्यक विभाग के माननीय सहयोगीगण,

जिनके ईमानदार, निस्वार्थ एवं अनुकरणीय योगदान से यह कार्य अत्यंत सुचारु एवं सफल रूप से संपन्न हो सका।

इन सभी महानुभावों की सराहनीय सेवाओं एवं समर्पित योगदान के सम्मान स्वरूप, 12 दिसम्बर 2025 को अंजुमन तालीमुल इस्लाम, उदयपुर के केन्द्रीय कार्यालय में एक सम्मान एवं अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें सभी संबंधितों को आदरपूर्वक सम्मानित एवं प्रशंसित किया गया।

यह समारोह सामूहिक उत्तरदायित्व, प्रशासनिक दक्षता एवं समाजहित में समर्पित सेवा भावना का सशक्त प्रतीक है


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.