उदयपुर। रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर दृष्टि के सदस्यों ने आज मींरा नगर और सुखेर के मंदिरो और बावरियों की सफाई की। अब तक कुल 90 मंदिरो या बावड़ियांे की सफाई हो चुकी है। नव वर्ष तक 101 बावरियो की सफाई करने का लक्ष्य है।
क्लब की संरक्षक डॉ. स्वीटी छाबड़ा,अध्यक्ष विक्रमादित्य सिंह कृष्णावत,चार्टर अध्यक्ष डॉ. खुशी छाबड़ा, सार्जेंट एट आर्म्स वैशाली मोटवानी, सचिव मोहित राजानी, क्लब की ब्रांड अम्बेसडर प्रियंका कोठारी,सहायक प्रान्तपाल यश कुणावत,बुलेटिन विप्लव जैन, और अक्षय हाड़ा सहित सभी सदस्य इस अवसर पर मौजूद थे।