धाकड़ परिवार की ओर से कल से तीन दिन 25000 वस्त्रों का होगा निःशुल्क वितरण

( 789 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Dec, 25 14:12

धाकड़ परिवार की ओर से कल से तीन दिन 25000 वस्त्रों का होगा निःशुल्क वितरण


उदयपुर। गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी धाकड़़ परिवार की ओर से सर्दी के प्रकोप से निर्धन लोगों को बचानें हेतु 15 से 17 दिसम्बर तक 25 हजार विभिन्न प्रकार के बस्त्रों का निःशुल्क वितरण किया जायेगा।
डी.पी.धाकड़़ ने बताया कि आने वाले समय में ’शीत लहर’ होने की संभावना है। इस हाड़ कंपाने वाली सर्दी में गरीब और बीमार लोगों को बिना ऊनी वस्त्रों के बहुत ही तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है। महाराणा भूपाल चिकित्सालय में उदयपुर के आस-पास के गांवों के हजारों जरूरतमंद लोग इलाज के लिए आते हैं। उनकी इस तकलीफ को देखते हुए हमने इस वर्ष ’25000 वस्त्रों को जरूरतमंद लोगों में निःशुल्क बांटने का लक्ष्य रखा है’। इन वस्त्रों में पुरुष, महिला,बच्चों के लिए कोट, स्वेटर, जैकेट, टी शर्ट, पेंट, शर्ट इत्यादि शामिल है। ये वस़् तीनेां दिन प्रातः 11 से शाम 4  बजे तक महाराणा भूपाल राजकीय चिकित्सालय, उदयपुर के बहिरंग विभाग (व्च्क्)’ के बाहर वितरीत किये जायेंगे।
यह महा वस्त्रदान अभियान धाकड़ गार्डन’ के डायरेक्टर ’अंजुला एवं धु्रव प्रकाश धाकड़’ द्वारा उनके ’स्वर्गीय मात सूरजदेवी एवं स्वर्गीय पिता भेरूलाल धाकड़’  की स्मृति में किया जा रहा है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.