राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में

( 236 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Dec, 25 03:12

प्रभारी मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर द्वारा सड़क सुरक्षा की शपथ दिलवाई

जैसलमेर राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में संचालित ‘‘सड़क सुरक्षा पखवाड़ा‘‘ के अन्तर्गत आज शनिवार को सांय जिला कलक्ट्रेट कार्यालय परिसर में जिला प्रभारी व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह खींवसर द्वारा सड़क सुरक्षा की शपथ दिलवाई गई। इस दौरान जैसलमेर विधायक छोटू सिंह भाटी, जिला कलक्टर प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक अभिषेक शिवहरे, अतिरिक्त जिला कलक्टर परसाराम सैनी व मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद रश्मि रानी, आयुक्त नगर परिषद लजपाल सिंह सोढ़ा, समाज सेवी विक्रम सिंह नाचना, अरूण पुरोहित तथा अन्य जनप्रतिनिधी, कार्मिक एवं आमजन उपस्थित रहें।

जिला परिवहन अधिकारी टीकू राम ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इससे पूर्व जिला प्रशासन तथा परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में शनिवार को स्थानीय हनुमान चौराहा से तिपहिया वाहनों की रैली निकाली गई। इस रैली को मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर जैसलमेर ने हरी झड़ी दिखाकर रवाना किया। इस रैली में लगभग 50 तिपहिया वाहनों ने बढचढ कर भाग लिया। इसके साथ ही आमजन में सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जनजागरूकता के उद्देश्य से रैली का आयोजन किया गया। रैली हनुमान चौराहा से रवाना होकर नीरज चौराहा, एयरफोर्स चौराहा होते हुए गड़ीसर चौराहें पर समाप्त हुई।

गौरतलब है कि राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में राज्य में दिनांक 11 दिसम्बर से 25 दिसम्बर 2025 तक सडक सुरक्षा पखवाड़ा‘‘का आयोजन किया जा रहा हैं, जिसकी थीम सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा‘‘ हैं।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.