वाटरशेड महोत्सव-2025 के अंतर्गत ब्लॉक सम में ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम आयोजित

( 246 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Dec, 25 03:12

 

जैसलमेर  वाटरशेड महोत्सव-2025 अभियान के अंतर्गत आज ब्लॉक सम में पीएमकेएसवाई 2.0 परियोजना से लाभान्वित ग्राम खुइयाला में ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य जल संरक्षण, जलग्रहण विकास एवं सामुदायिक सहभागिता के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना रहा।

कार्यक्रम की शुरुआत प्रभात फेरी के माध्यम से की गई, जिसमें ग्रामीणों, विद्यार्थियों एवं जनप्रतिनिधियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इसके पश्चात मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। बच्चों एवं युवाओं में रचनात्मकता और पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता विकसित करने हेतु चित्रकला प्रतियोगिता एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। साथ ही उपस्थित जनसमूह को वाटरशेड महोत्सव के उद्देश्यों, पीएमकेएसवाई 2.0 परियोजना के तहत किए जा रहे कार्यों तथा जल संरक्षण के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

इस अवसर पर जलग्रहण विकास एवं भू-संधारण विभाग के कोशल चंद्र पालीवाल, अधीक्षण अभियंता, समुन्द्र सिंह, अधिशासी अभियंता, ग्राम पंचायत खुइयाला के मनोज कुमार सोलंकी, सरपंच, विद्यालय के प्रधानाचार्य, आदित्य गुर्जर, कनिष्ठ अभियंता, अलशेर ख़ान, मेहरदीन ख़ान तथा राजीवका स्वयं सहायता समूह के लाभार्थी उपस्थित रहे।

इस दौरान वक्ताओं ने अपने संबोधन में जल संरक्षण को जन आंदोलन बनाने, पारंपरिक जल स्रोतों के संरक्षण तथा समुदाय की सक्रिय भागीदारी से स्थायी विकास को गति देने का आह्वान किया।

आज पूर्व मै सम्पादित कार्यों का लोकर्पण एवं नवीन कार्याे का शिलान्यास भी किया गया कार्यक्रम के अंत में जल संरक्षण के संकल्प के साथ आयोजन का समापन किया गया।

इस अवसर पर प्रभात फेरी / रंगोली कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा प्रतिभाशाली बच्चो को जल ग्रहण विभाग द्वारा बैग एवं नोट बुक्स वितरित की गयी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.