69वीं स्कूल नेशनल कुराश प्रतियोगिता कल से, उदयपुर के पृथ्वीराज का चयन

( 800 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Dec, 25 13:12

69वीं स्कूल नेशनल कुराश प्रतियोगिता कल से, उदयपुर के पृथ्वीराज का चयन

उदयपुर। एसजीएफआई की 69वीं स्कूली नेशनल कुराश प्रतियोगिता 16 से 20 दिसंबर तक सराहनपुर में शुरू होने जा रही है। इस नेशनल प्रतियोगिता में उदयपुर से एक मात्र खिलाड़ी पृथ्वीराजसिंह चैहान का चयन हुआ है। विद्या निकेतन स्कूल सेक्टर 4 के छात्र पृथ्वीराज 50 किलो भार वर्ग में अपना खेल कौशल दिखाएंगे। प्रधानाचार्य कमलेंद्रसिंह ने बताया कि पृथ्वीराज का चयन हाल ही में संपन्न हुई अखिल भारतीय विद्या भारतीय खेल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने पर हुआ है। वे प्रदेश से भी एकमात्र खिलाड़ी है जो कुराश की नेशनल में खेल रहे है। वे अपने प्रशिक्षक कमलेंद्रसिंह के साथ रविवार शाम को सराहनपुर के लिए रवाना हुए। कोच व प्रधानाचार्य सिंह ने बताया कि पृथ्वीराज से उम्मीद है कि वे राजस्थान के लिए इस प्रतियोगिता में पदक लेकर आए है। बता दे कि राजस्थान में ये खेल अभी स्कूली गेम्स नहीं आया है। ये केवल विद्याभारती में ही शामिल हुआ है। इसी कारण पृथ्वीराज का चयन किया है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.