डिजिटल पत्रिका ‘लफ्जों की महफिल’ के दिसंबर अंक का विमोचन संपन्न

( 1356 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Dec, 25 13:12

डिजिटल पत्रिका ‘लफ्जों की महफिल’ के दिसंबर अंक का विमोचन संपन्न

उदयपुर। लफ्जों की महफिल द्वारा प्रकाशित दिसंबर माह की डिजिटल पत्रिका के दूसरे अंक का विमोचन समारोह आज अशोका पैलेस स्थित मधुश्री हॉल, शोभागपुरा रोड पर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस साहित्यिक आयोजन में शहर के अनेक कवि, साहित्यकार एवं साहित्य प्रेमी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान लफ्जों की महफिल की डिजिटल पत्रिका के दूसरे अंक (दिसंबर माह) के पोस्टर का विमोचन वरिष्ठ साहित्यप्रेमी मुकेश मधवानी के कर-कमलों द्वारा किया गया, साथ ही इसी अवसर पर डिजिटल पत्रिका के दूसरे अंक का औपचारिक लोकार्पण भी किया गया।
इस अवसर पर पत्रिका के संपादक शाद उदयपुरी ने कहा कि “लफ्जों की महफिल की डिजिटल पत्रिका का यह दूसरा अंक है और अल्प समय में जिस प्रकार साहित्य प्रेमियों का स्नेह, सहयोग और विश्वास मिला है, वह हमारे लिए अत्यंत उत्साहवर्धक है। हमारा उद्देश्य नवोदित एवं स्थापित रचनाकारों को एक सशक्त डिजिटल मंच प्रदान करना है, जहाँ साहित्य निरंतर आगे बढ़ सके।”
वहीं मुख्य अतिथि मुकेश माधवानी ने अपने संबोधन में कहा कि “डिजिटल माध्यम में साहित्य का यह प्रयास अत्यंत सराहनीय है। लफ्जों की महफिल जैसी संस्थाएँ साहित्य को नई पीढ़ी तक पहुँचाने का महत्वपूर्ण कार्य कर रही हैं। यह मंच रचनात्मकता, संवेदना और भाषा की समृद्धि के लिए एक सकारात्मक कदम है।”
कार्यक्रम के अंत में लफ्जों की महफिल परिवार ने उपस्थित सभी कवियों, साहित्यकारों एवं साहित्य प्रेमियों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी ऐसे साहित्यिक आयोजनों के माध्यम से साहित्य को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का संकल्प दोहराया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.