श्रीगंगानगर। राजस्थान सरकार द्वारा ग्राम पंचायत नेतेवाला को आयुष्मान आरोग्य ग्राम योजना में चिन्हित होने के बाद अब इस योजना पर पूरे उत्साह से कार्य विधीवत शुरू हो गया है। इस योजना में राज्य सरकार की मंशा अनुसार गांव नेतेवाला के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय के 44 आरोग्य मित्र व आरोग्य सखी और राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की 11 छात्राओं को आरोग्य सखी चुना गया है। विद्यालय के सभी विद्यार्थियों को नशे की प्रवृति से दूर रहने और जीवन मे कोई नशा नहीं अपनाने की शपथ भी दिलवायी।
इस संदर्भ में आयुष्मान आरोग्य मंदिर नेतेवाला के प्रभारी वैद्य विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि इन चयनित आरोग्य मित्र और आरोग्य सखियों को स्थानीय औषध पादपों के बारे में कार्यशाला आयोजित कर दैनिक जीवन में उपयोगिता के बारे में जानकारी दी जाएगी। साथ ही साथ डिजीटल थर्मामीटर, बीपी, शूगर, पल्स आक्सीमीटर के उपयोग के बारे में जानकारी दी जाएगी। वैद्य विनोद कुमार शर्मा ने गांव के सभी नौजवानों से निवेदन करते हुए इस योजना के बारे में औषधालय से अधिक जानकारी प्राप्त कर इस योजना सें जुडकर गांव को आयुष्मान आरोग्य आदर्श घोषित करवाने में अपना अपना सहयोग प्रदान करें।